कल यानी 1 जुलाई से होंगे ये 6 बड़े बदलाव: बैंक-ATM, गैस सिलेंडर और बचत स्कीम से जुड़ी है बात

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

कल यानी 1 जुलाई से होंगे ये 6 बड़े बदलाव: बैंक-ATM, गैस सिलेंडर और बचत स्कीम से जुड़ी है बात


शिमला।
आज रात 12 बजने के साथ ही नया महीना शुरू हो जाएगा। वहीं, इस जुलाई के महीने में हमें और आपको अपनी रोजमर्रा की कई सारी चीजों में बदलवा का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, 1 जुलाई से देश भर में कई सारे बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। तो ऐसे में आइये हम आपको इस खबर में बताते हैं कि कल से आपकी जिंदगी में क्या कुछ बदलने वाला है:- 

LPG सिलेंडर की कीमतों में हो सकता है बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को केंद्र सरका द्वारा LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करने का ऐलान किया जाता है। वहीं, पिछले महीने मोदी सरकार द्वारा 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 122 रुपए कटौती की गई थी। वहीं, घरेलू सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं किया गया था। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार सिलेंडर के दामों में परिवर्तन हो सकता है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल BJP ने सुलझाया अंतर्कलह, पार्टी चीफ के गृह जिले से आया इस्तीफा हुआ वापस

SBI ने भी नियमों में किया बदलाव

वहीं, 1 जुलाई से बैंक ग्राहकों को अपने कई काम के लिए एक्सट्रा पैसे देने होंगे। बैंक ने बताया कि तारीख से ATM से पैसा निकालना और चेकबुक के इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को एक्सट्रा चार्ज देना होगा। बेसिक सेविंग अकाउंट डिपॉजिट अकाउंट पर ये सभी नए नियम लागू होंगे। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: एक साथ अंतिम यात्रा पर निकले 9 घरों के सपूत, हुआ सामूहिक दाह संस्कार

ज्वेलरी के हर नग की यूनिक पहचान होगी अनिवार्य

गहने चोरी हो जाएं या कहीं गुम जाएं, अगर यह गलाए नहीं गए हैं तो इनके वास्तविक मालिक की पहचान आसानी से हो सकेगी। सरकार 1 जुलाई से ज्वेलरी के हर नग की विशिष्ट पहचान (यूआईडी) अनिवार्य बनाने जा रही है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में रफ्तार पकड़ने वाला है मानसून: 10 जिलों में 5 दिनों तक होगी भारी बारिश, गिरेगी बिजली!

छोटी बचत स्कीम की ब्याज दरों में हो सकती है कमी

छोटी बचत यानी स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश करने वालों को झटका लग सकता है। सरकार ने अप्रैल-जून तिमाही के लिए भी मार्च में इनकी ब्याज दरों में कटौती की थी। लेकिन बाद में इस कटौती को वापस ले लिया गया था। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस की बड़ी सफलता: होटल में 4,89,260 रुपए नकद ले साथ पकड़े गए 14 जुआरी

IDBI बैंक से पैसे निकालना होगा महंगा

IDBI बैंक 1 जुलाई से चेक लीफ चार्ज, सेविंग अकाउंट चार्ज और लॉकर चार्ज में बदलाव करने जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: बैठक में मिली मंजूरी- 250 नई बसों की होगी खरीद, इन वर्करों के मानदेय में परिवर्तन!

सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को नया IFSC कोड करना होगा इस्तेमाल

सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय हो चुका है इसलिए अब 1 जुलाई से बैंक के IFSC कोड बदलने जा रहा है। ऐसे में सिंडिकेट बैंक की ब्रांच मौजूदा IFSC कोड 30 जून 2021 तक ही काम करेंगे। 1 जुलाई 2021 से बैंक के नए IFSC कोड लागू हो जाएंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ