काम की खबर: जून महीने में इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक, चेक करें ये लिस्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

काम की खबर: जून महीने में इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक, चेक करें ये लिस्ट

नई दिल्ली। यदि आपको बैंक का कोई भी जरूरी कार्य करना है, तो ये खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। कोरोना वायरस के समय में सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना बेहद जरूरी है। 

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: हिमाचल के जवान को ड्यूटी के दौरान लगी गोली: दुर्घटना या आत्महत्या में उलझी पुलिस

इसलिए ग्राहकों को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने बैकिंग कार्य निपटाने की सलाह दी है। लेकिन अगर ब्रांच जाना जरूरी हो, तो ग्राहकों को यह जरूर जान लेना चाहिए कि जून में किस दिन बैंक बंद रहेंगे। अन्य महीनों की तरफ जून में कोई बड़ा त्यौहार नहीं है। इसके बावजूद बैंक जून में 9 दिन बंद रहेंगे। इसमें से ज्यादातर छुट्टियां साप्ताहिक हैं। 

ये है पूरी लिस्ट

  • 06 जून- रविवार
  • 12 जून- महीने का दूसरा शनिवार
  • 13 जून- रविवार
  • 15 जून- Y।M।A। डे और राजा संक्रांति (आइजोल, भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे)
  • 20 जून- रविवार
  • 25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद)
  • 26 जून- महीने का चौथा शनिवार
  • 27 जून- रविवार
  • 30 जून- रेमना नी (आइजोल में बैंक बंद)

हालांकि कोरोना की दूसरी लहर और लॉक डाउन के चलते बैंकों की सलाह तो यही है कि आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से ही इसकी कई सुविधाएं हासिल कर सकते हैं। अगर आपको कैश चाहिए तो वो भी सरकारी बैंक्स आपको घर लाकर देते हैं। चेक बुक, लाइफ सर्टिफिकेट से जुड़ी सेवाएं भी आपको घर बैठे मिल रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ