बड़ी खबर: हिमाचल में बदले जाएंगे 7 जिलों के DC, 40 से ज्यादा एसडीएम होंगे इधर-उधर!

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

बड़ी खबर: हिमाचल में बदले जाएंगे 7 जिलों के DC, 40 से ज्यादा एसडीएम होंगे इधर-उधर!

शिमला। हिमाचल प्रदेश में शुरू हुए प्रशासनिक फेरबदल के बीच अब खबर सामने आ रही है कि सूबे के छह से सात जिलों के डीसी बदल सकते हैं। वहीं, जिले में सेवाएं दे रहे चार से पांच डीसी को वापस सचिवालय बुलाने की तैयारी भी हो रही है। इसके अलावा दो जिला के उपायुक्तों को दूसरे जिला का मौका मिलने की संभावना है। 

यह भी पढ़ें: इस वजह से हिमाचल में विदेशी कैदियों के नहीं लग रही वैक्सीन: अब अलग बैरक में रखा जाएगा

इसके अलावा यह भी पता चला है कि प्रदेश भर के 40 से ज्यादा एसडीएम बदले जाएंगे। जिलों में तैनात करीब 10 एडीसी और एडीएम रैंक के अफसरों के बदलने की प्रबल संभावना है। हिमाचल प्रदेश में संभावित फतेहपुर विधानसभा तथा मंडी संसदीय उपचुनावों के चलते राज्य का यह सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना रिपोर्ट का खेल: सुबह फोन पर बताया पॅाजिटिव, शाम को मैसेज में कर दिया नेगेटिव

जयराम सरकार ने बुधवार को वरिष्ठ अफसरशाही के विभागों में जबरदस्त फेरबदल किया है। प्रशासनिक सचिवों के इस बुलेटिन के बाद अब सभी की निगाहें डीसी व एसडीएम के तबादलों पर टिक गई हैं। इस प्रशासनिक फेरबदल के लिए ओकओवर में दो घंटे तक गहन मंथन चला। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: जंगल की ऊंची चोटी पर पिकनिक मनाने गए 5 दोस्त, रात में अचानक चली गई एक की जान

इसके लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चार बजे शुरू हुई बैठक छह बजे पूरी हुई। हालांकि इस दौरान मुख्य चर्चा प्रशासनिक सचिवों के विभागों में फेरबदल को लेकर की गई। अब अगले बुलेटिन में डीसी, एडीसी, एडीएम और एसडीएम की बारी है।

उपायुक्त मंडी, डीसी कांगड़ा जा सकते हैं शिमला

खबर मिली है कि सीएम जयराम के के गृह जिले मंडी में सेवाएं दे रहे ऋग्वेद ठाकुर और आम जनता की पहली पसंद बन चुके डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति का शिमला आना लगभग तय है। सिरमौर के उपायुक्त डा आरके पुरुथी को भी किसी डिपार्टमेंट या बोर्ड-निगम का जिम्मा दिया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल में दर्ज देशद्रोह के मामले को किया रद्द: कहा- हर जर्नलिस्‍ट संरक्षण का हकदार

वहीं, कुल्लू की उपायुक्त डा ऋचा वर्मा का हमीरपुर को मिलाकर साढ़े तीन साल का कार्यकाल हो चुका है। इसी बीच सोलन के उपायुक्त केसी चमन का करीब दो साल का कार्यकाल हुआ है। खास है कि इक्का-दुक्का जिलों के उपायुक्तों को भी शिमला बुलाए जाने की तैयारी है।

प्रोमोटी ऑफिसर्ज के नाम पर भी चर्चा

जिलों में पोस्टिंग के लिए डायरेक्ट आईएएस अफसरों के अलावा प्रोमोटी अधिकारियों का नाम भी चर्चाओं में है। इस फेहरिस्त में पहला नाम वर्ष 2013 की आईएएस कृतिका कुल्हारी का है। उनके अलावा वर्ष 2014 के डायनामिक युवा अफसरों की टीम भी इस सूची में शामिल है। 

यह भी पढ़ें: वाह हिमाचल कांग्रेस! सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों को रिलीज किया-बेड हुए खाली, तब दे रही तोहफा

परफार्मेंस के दम पर इस बैच के दो अफसरों को  फील्ड में भेजने की तैयारी है। खास है कि आईएएस की इंडक्शन की वेटिंग में शामिल दो वरिष्ठ एचएएस अफसरों को भी फील्ड में भेजने की चर्चा है। इसके अलावा वर्ष 2013 और 2014 के प्रोमोटी आईएएस अफसर भी डीसीशिप की आस में है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ