हिमाचल में जानलेवा हुआ ब्लैक फंगस: दो और मरीजों की गई जान; एक नए मरीज में दिखे लक्षण

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में जानलेवा हुआ ब्लैक फंगस: दो और मरीजों की गई जान; एक नए मरीज में दिखे लक्षण

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में एक तरफ कोरोना का कहर थोड़ा कम हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ हाल ही में महामारी घोषित किए गए ब्लैक फंगस ने अब जानलेवा रूप इख्तियार कर लिया है। 

ताजा अपडेट के अनुसार प्रदेश के कांगड़ा जिला में दो दिन पहले ब्लैक फंगस बीमारी के कारण पहुंचे दो मरीजों की टांडा अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। इससे पहले दो मरीज आईजीएमसी शिमला में भी दम तोड़ चुके हैं। प्रदेश में बीमारी से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 90 हजार पार: आज 19 की गई जान, हजार से कम केस आए आज

मरने वालों में एक पुरुष व एक महिला शामिल है। ये दोनों जिला कांगड़ा के रहने वाले हैं। पिछले सप्ताह ही दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया था। शुक्रवार को दोनों के चेहरे पर ब्लैक फंगस के लक्षण दिखे थे और टेस्ट रिपोर्ट में पुष्टि हुई थी। 

चिकित्सक मरीजों का आपरेशन करने के लिए टेस्ट और अन्य औपचारिकताएं पूरी करवा रहे थे। साथ ही दोनों को एंटी ब्लैक फंगस दवाएं दी जा रही थीं। रविवार रात दोनों की मौत हो गई। 

एक और मरीज में दिखे लक्षण 

इसके अलावा सोमवार को अस्पताल में एक और पुरुष की रिपोर्ट में महामारी के लक्षण दिखे हैं और चिकित्सक उसके इलाज में जुट गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि रविवार रात टांडा अस्पताल में ब्लैक फंगस से पीडि़त दो मरीजों की मौत हुई है, जबकि एक महामारी की चपेट में आया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में जानलेवा कोरोना: कहीं पिता-पुत्र की मौत, कहीं अकेला कमाने वाला चल बसा, पढ़ें स्टोरी

जिला कांगड़ा में ब्लैक फंगस के कुल छह मामले सामने आ चुके हैं। इसमें दो मरीजों की मौत हो गई है। चार का टांडा मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में उपचार चल रहा है। सीएमओ कांगड़ा डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चारों मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है और इस समय उन्हें दवाइयां दी जा रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ