वहीं, सूबे का कुल्लू जिला तो मानो चरस और अफीम तस्करी का गढ़ सा बन गया हो। इसी कड़ी में आज एक बार फिर कुल्लू जिले की पुलिस ने करीब 5 लाख रूपए से अधिक कीमत की चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: जंगल की ऊंची चोटी पर पिकनिक मनाने गए 5 दोस्त, रात में अचानक चली गई एक की जान
आज यानी गुरूवार को सुबह के वक्त पुलिस ने एक वाहन को तलाशी के लिए रोका गया था। इस दौरान वाहन से चरस की खेप बरामद हुई। भुंतर से औट की तरफ जा रही टैक्सी में बैठे लिंक रोड बेहराम बाग नव शक्ति नगर मुंबई जोगेश्वरी पश्चिम के 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है।
युवक चरस को कहां से लाया था, इस बारे में पूछताछ की जा रही है। अभी तक हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हो सका है कि युवक चरस की खेप को मुंबई लेकर जा रहा था।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल में दर्ज देशद्रोह के मामले को किया रद्द: कहा- हर जर्नलिस्ट संरक्षण का हकदार
मिली जानकारी के मुताबिक़ भुंतर पुलिस बजौरा में कोरोना काल में सभी आने-जाने वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान भुंतर की तरफ से आ रही टैक्सी को भी पुलिस ने शक के आधार पर रोका तो अंदर बैठा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। शक होने पर पुलिस ने जब तलाशी ली तो गाड़ी से चरस मिली।
पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्जकर गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks