CM जयराम का इशारा: कोरोना कर्फ्यू में मिल सकती है कुछ ढील, बोले- जारी रखना संभव नहीं!

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

CM जयराम का इशारा: कोरोना कर्फ्यू में मिल सकती है कुछ ढील, बोले- जारी रखना संभव नहीं!

शिमला। हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच सूबे में 7 जून तक के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। हालांकि प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू के इस चरण 31 मई से आम जनता को कुछ छूट दे रखी है। इस सब के बीच सामने आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार 5 जून को होने वाली कैबिनेट बैठक में कर्फ्यू में कुछ और ढील मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। सीएम जयराम की तरफ से ही इस बात का संकेत दिए गए हैं। 

सीएम ने खुद कहा- कर्फ्यू में कुछ ढील देने पर विचार कर सकती है सरकार 

आज सीएम ने डीसी, एसपी, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, सभी चिकित्सा महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों और चिकित्सा अधीक्षकों के साथ प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक के दौरान सीएम ने स्पष्ट कहा कि प्रतिबंधों को बहुत लंबे समय तक जारी रखना संभव नहीं है, इसलिए यदि मामले इसी गति से कम होते हैं तो प्रदेश सरकार आने वाले समय में कोरोना कर्फ्यू में कुछ ढील देने पर विचार कर सकती है। 

तीसरी लहर को लेकर भी शुरू है तैयारी 

इसी के साथ सीएम जयराम ने कहा कि चिकित्सा जगत के लोगों को कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए पहले से ही संभावित आवश्यकताओं और आपूर्ति संबंधित कार्य योजना बनानी चाहिए। सीएम ने आगे कहा कि  यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि कोरोना वायरस की तीसरी लहर आती है तो यह बच्चों के लिए चिंताजनक साबित हो सकती है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में राजनीतिक बदलाव के संकेत; नड्डा ने थपथपाई अनुराग की पीठ, मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी ?

इसलिए सभी स्वास्थ्य संस्थानों में बाल रोग वार्ड और सेवाओं को सुदृढ़ करने पर अधिक बल दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाल रोग से संबंधित स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की संभावनाएं तलाशी जानी चाहिए। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा का निधन, कोरोना नी छीनी जिंदगी

बकौल सीएम जयराम, प्रदेश सरकार ने सभी हितधारकों के सक्रिय सहयोग से कोरोना महामारी की पहली लहर पर सफलतापूर्वक विजय प्राप्त की है और अब उम्मीद है कि प्रदेश धीरे-धीरे दूसरी लहर से बाहर आ रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अभी भी और अधिक सतर्क रहना होगा क्योंकि महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ