शिमला। कांग्रेस आलाकमान हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव और अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड में है। इसी कड़ी में तमिलनाडु और पुडुचेरी के सचिव एवं सह-प्रभारी की भूमिका निभा रहे संजय दत्त को अब हिमाचल प्रदेश के लिए सचिव नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: ड्रग्स लेने के बाद नहर में गिरा दोस्त नहीं बचा, गम के मारे दूसरे साथी ने लगाया फंदा
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संजय दत्त को हिमाचक कांग्रेस का सहप्रभारी नियुक्ति किया है। कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ पार्टी हाईकमान ने राष्ट्रीय सचिव के तौर पर संजय दत्त को अटैच किया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः चोरों ने बाहर से लगा दी कमरे की कुंडी, फिर लूट लिया घर में रखा सारा माल
संजय दत्त मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं, वह पूर्व में एमएलसी भी रहे हैं। पार्टी के नए आदेशों में उन्हें तमिलनाडु और पुडुचेरी के सचिव एवं सह-प्रभारी की भूमिका से रिलीव कर दिया गया है। अब उन्हें हिमाचल में शुक्ला के साथ नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। हिमाचल में शुक्ला के अलावा सहप्रभारी के तौर पर गुरकीरत कोटली भी पार्टी का जिम्मा निभा रहे हैं। वह पंजाब से एमएलए भी हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks