हिमाचल में बनी BP-हृदयरोग संबंधी समेत कुल 5 दवाओं का सैंपल फेल, कहीं आपने तो नहीं खरीदीं

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में बनी BP-हृदयरोग संबंधी समेत कुल 5 दवाओं का सैंपल फेल, कहीं आपने तो नहीं खरीदीं

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बनी चार तरह के रोगों की दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। उच्च रक्तचाप, दर्द, सूजन और हृदय रोग की दवाएं मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं। 

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रक संगठन के अप्रैल के ड्रग अलर्ट में इनके सैंपल फेल पाए गए हैं। प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र सोलन की तीन, जिनमें बद्दी की दो, परवाणू की एक, सिरमौर के पांवटा साहिब और कांगड़ा के संसारपुर टैरेस के फार्मा उद्योग की एक-एक दवा शामिल है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल की युवती से घटिया बातें और 'SMSबाजी' करता था यूपी का लड़का, मामला दर्ज

दवा नियंत्रक ने इन पांचों उद्योगों को नोटिस जारी करके बाजार से स्टॉक वापस मंगवा लिया है। संगठन ने अप्रैल में 931 दवाओं को सैंपल लिए थे। इनमें 908 मानकों पर खरे उतरे, जबकि 22 दवाओं और एक सर्वे के सैंपल फेल हुए हैं। राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाह ने बताया कि सैंपल फैल होने वाले उद्योगों को नोटिस जारी कर सैंपलों के बैच बाजार से हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

इन दवाओं के सैंपल हुए हैं फेल 

  1. बद्दी के धर्मपुर स्थित लाइफ केयर नैरो प्रोडक्ट कंपनी की उच्च रक्तचाप की दवा टाडाफिल
  2. सिरमौर जिले के क्यारदा गांव के सिरमौर रेमेडी कंपनी की दर्द की दवा बैक्लोफिन
  3. सोलन जिले के परवाणू की मोरपिन लैबोरेट्रीज की हृदयरोग की दवा अटोरवा स्टेटिन
  4. बद्दी के श्री साई बालाजी फारामेटिक कंपनी की दर्द व सूजन की अस्किलो पेरा सेरसीओपेपटीडेज दवा
  5. कांगड़ा के संसारपुर टैरेस औद्योगिक क्षेत्र की रक्तचाप की दवा टेलमीसारटन 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ