बिलासपुर में हुए दो गिरफ्तार 140 ग्राम चिट्टे के साथ-
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर में बीते बुधवार को लखनपुर क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान एक लाल रंग की आल्टो कार नौणी से लखनपुर पहुंची। कार चालक व उसका साथी पुलिस की टीम को देखकर घबरा गए। जिससे पुलिस को दोनों व्यक्तियों पर शक हो गया। इसी दौरान पुलिस ने कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से 140 ग्राम का चिट्टा बरामद किया। बरामद चिट्टे की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: ड्रग्स लेने के बाद नहर में गिरा दोस्त नहीं बचा, गम के मारे दूसरे साथी ने लगाया फंदा
वहीं, इस घटना पर डीएसपी राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने 140 ग्राम चिट्टे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों की पहचान हिमांशु (29) निवासी हाउस नंबर 228 डियारा सेक्टर वार्ड संख्या 10, रघुवीर सिंह उर्फ फोर्टी(33) लाल हाउस नंबर 198 डियारा सेक्टर वार्ड संख्या 10 बिलासपुर के रूप में हुई है। डीएसपी ने कहा कि दोनों के खिलाफ सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
ऊना में एक शख्स के पास से बरामद हुआ 5.66 ग्राम चिट्टा-
वहीं, दूसरा मामला ऊना जिले से सामने आया है। जहां ऊना पुलिस ने पेखुबेला में एक व्यक्ति के पास से 5.66 ग्राम का चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के सदर पुलिस थाना प्रभारी सर्वजीत सिंह अपनी टीम के साथ बुधवार को पेखुबेला में गश्त पर थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में भावी शिक्षकों की टेंशन खत्म: साल 2011 से TET की वैधता हुई आजीवन
इस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पेखुबेला में एक शख्स के पास से 5.66 ग्राम चिट्टा बरामद किया। वहीं, आरोपी की पहचान रमनदीप सिंह निवासी गांव भवानीपुर तहसील गढ़शंकर जिला होशियारपुर के रूप में हुई है। इस पूरे मामले पर डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने पेखूबेला में 5.66 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks