हिमाचल खनन माफिया के खिलाफ जाना पड़ा महंगा, घर पर सो सहा था शख्स चलने लगी गोलियां

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल खनन माफिया के खिलाफ जाना पड़ा महंगा, घर पर सो सहा था शख्स चलने लगी गोलियां


ऊनाः
हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ वक्त के बीत अपराधिक वारदातों में इजाफा देखने को मिला है। इस सब के बीच सूबे में जारी अपराधों की कड़ी में एक और गोलीकांड के जुड़ने की खबर सामने आ रही है। मामला प्रदेश के ऊना जिले से रिपोर्ट किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यहां स्थित नगर परिषद संतोषगढ़ के वार्ड नंबर आठ में रहने वाले एक शख्स को खनन माफिया के खिलाफ जाना महंगा पड़ गया। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में रफ्तार पकड़ने वाला है मानसून: 10 जिलों में 5 दिनों तक होगी भारी बारिश, गिरेगी बिजली!

मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले उक्त शख्स ने पुलिस में खनन माफिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद बीते कल देर रात अज्ञात उपद्रवियों द्वारा उक्त शख्स के घर पर फायरिंग की गई। हालांकि गनीमत ये रही कि जिस दौरान यह हमला हुआ उस वक्त उक्त शख्स अपने घर के अंदर सोया हुआ था, जिसके वजह से वह बाल-बाल बचा। वहीं, इस फायरिंग के दौरान उक्त शख्स ने भी अपने बचाव के लिए घर के अदंर से गोलियां चलाईं। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: एक साथ अंतिम यात्रा पर निकले 9 घरों के सपूत, हुआ सामूहिक दाह संस्कार

वहीं, जब पुलिस को इस बारे में सूचना मिली और एक टीम ने घटनास्थल पर जाकर उसका जायजा लिया। फिलहाल रात को फायरिंग की वारदात के बाद से क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। खनन माफियाओं के बारे में शिकायत करने वाले व्यक्ति की पहचान संजीव वर्मा के रूप में हुई है। वहीं, अब संजीव वर्मा ने अपने उपर हुए हमले की शिकायत पुलिस में दी। पुलिस को दी शिकायत पर संजीव ने बताया कि रात को वह स्टोर में सोया हुआ था, इसी दौरान यह वारदात हुई। 

यह भी पढ़ें: कल यानी 1 जुलाई से होंगे ये 6 बड़े बदलाव: बैंक-ATM, गैस सिलेंडर और बचत स्कीम से जुड़ी है बात

बकौल शिकायतकर्ता, कुछ अज्ञात संदिग्ध लोगों ने उसके स्टोर पर फायर कर दिया। संजीव ने बताया कि अगर वह चारपाई से थोड़ा भी ऊपर होता तो उसे गोली लग सकती थी। इस मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी विनोद धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ