हिमाचल में ताले खोलेगी सरकार: पर्यटकों की एंट्री होगी आसान, ये बदलाव प्रस्‍तावित

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में ताले खोलेगी सरकार: पर्यटकों की एंट्री होगी आसान, ये बदलाव प्रस्‍तावित

शिमला। हिमाचल प्रदेश में जारी कोविड कर्फ्यू के इस दौर में प्रदेश सरकार ने सूबे में पर्यटकों की एंट्री को लेकर काफी कठोर नियम बना रखे हैं। लेकिन अब प्रदेश सरकार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से घटने के बाद अनलाक प्रक्रिया में कई तरह की पाबंदियां कम करने का विचार कर रही है। इस तरह की पाबंदियों में पर्यटकों के लिए प्रवेश को खोलना भी शामिल है। 

रैपिड एंटिजन टेस्ट रिपोर्ट से ही मिले जाएगी एंट्री 

पांच जून को प्रस्तावित मंत्रिमंडल की बैठक में पर्यटन अर्थव्यवस्था को खोलने पर चर्चा होगी। इस पर विचार किया जा रहा है कि 72 घंटे की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की जगह रैट यानि रैपिड एंटिजन टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर पर्यटकों को प्रवेश दिया जाए। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: अब कैबिनेट लेगी 12वीं बोर्ड और टीचरों को स्कूल बुलाने का फैसला, क्या रद्द होगी परीक्षा?

पर्यटन व्यवसायियों की ओर से सरकार के समक्ष मामला उठाया गया है कि इस समय केवल दो फीसद पर्यटक ही आ रहे हैं। पर्यटन उद्योग की ओर से मांग रखी गई है कि कोरोना कर्फ्यू में सरकार की ओर से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसमें RTPCR रिपोर्ट की शर्त को खत्म किया जाए। 

इस उद्योग में प्रत्यक्ष या फिर परोक्ष रूप से प्रदेश के पंद्रह लाख लोग जुड़े हैं, जिनकी आजीविका पर्यटन के सहारे चलती है। प्रदेश के पर्यटन व्यवसायियों ने सीएम जयराम ठाकुर के समक्ष मांग उठाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ