हिमाचल: ढांक से नीचे गिरकर मरा 44 वर्षीय शख्स, नियमानुसार मिलेगी चार लाख की राहत राशि

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: ढांक से नीचे गिरकर मरा 44 वर्षीय शख्स, नियमानुसार मिलेगी चार लाख की राहत राशि


सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर उपमंडल से सामने आ रही ताजा अपडेट के अनुसार उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत सांगना गांव में मंगलवार को घास काटते वक्त ढांक में गिरने से 44 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान हुकमीराम के रूप में हुई है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: बीयर भरा ट्रक पुलिया से खड्ड में गिरा, ड्राइवर समेत दो की गई जान; 2 पहुंचे अस्पताल

पंचायत प्रधान रीना देवी ने बताया कि घास काटते समय पांव फिसलने से हुकमीराम गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने उसे संगड़ाह अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। संगड़ाह अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: आज भी 1000 से कम केस: जान गंवाने वालों की गिनती कल से दोगुनी, रिकवरी 1.75 लाख पार

एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि मृतक के आश्रितों को 10 हजार की फौरी राहत राशि जारी की गई है। बतौर रिपोर्ट्स, औपचारिकताएं पूरी होने के बाद नियमानुसार चार लाख की राहत राशि प्रदान की जाएगी। उधर, डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि संगड़ाह अस्पताल ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ