शिमलाः जम्मू स्थित वायुसेना के टेक्निकल एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमले के बाद सामरिक दृष्टि से हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी कड़ी सुरक्षा के प्रावधान किए गए हैं।
इसी हमले को मद्देनजर रखते हुए राजधानी शिमला स्थित ऐतिहासिक रिज मैदान पर सेना के जवानों की तैनाती बड़ा दी गई है। इतना ही नहीं हमले के बाद से ही स्थानीय पुलिस भी सतर्क हो गई है और वे भी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों पर अपनी नजर रखे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 17 दिन से लापता चल रही है महिला; तलाश में दर-दर भटक रहा है पति
गौरतलब है कि जम्मू में हुए हमले के बाद हिमाचल के जम्मू बॉर्डर से सटे और पठानकोट के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई थी. बता दें कि कैबिनेट बैठक के दौरान जयराम सरकार द्वारा प्रदेश में एंट्री पर आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाने की समाप्ति के बाद से ही प्रदेश भर में पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में रफ्तार पकड़ने वाला है मानसून: 10 जिलों में 5 दिनों तक होगी भारी बारिश, गिरेगी बिजली!
भारी मात्रा में बाहरी राज्यों से पर्यटक हिल स्टेशन का लुत्फ उठाने के लिए हिमाचल का रूख कर रहे हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए रिज मैदान पर कड़ी सुरक्षा कर दी गई है। रिज मैदान पर निगरानी के लिए सेना के जवानों की तैनाती की गई है। जिसके अनुसार रोजाना हथियारों के साथ सेना के दो-तीन जवान पूरा दिन भर रिज पर गश्त कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks