हिमाचल: ब्लैक फंगस बना खतरा- दो और नए केस आए सामने, सूज गई हैं आंखें

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: ब्लैक फंगस बना खतरा- दो और नए केस आए सामने, सूज गई हैं आंखें

शिमला। हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच सूबे की सरकार ने साल भर के लिए ब्लैक फंगस को भी महामारी घोषित कर रखा है। वहीं, इस नई नवेली महामारी ने सूबे में चार लोगों को मौत के घाट भी उतार दिया है। इस सब के बावजूद भी सूबे में ब्लैक फंगस के मामलों संख्या में कमी आती नजर नहीं आ रही है। इसी कड़ी में आज हिमाचल में ब्लैक फंगस के दो और मामले रिपोर्ट किए गए हैं। 

एक मरीज शिमला तो एक महरी हमीरपुर का है रहने वाला 

राजधानी शिमला में स्थित प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में ब्लैक फंगस के दो और नए मामले सामने आए हैं। इन दोनों मरीजों को आंखों के पास सूजन की शिकायत के बाद अस्पताल रेफर किया गया है। यह दोनों मरीज शिमला और हमीरपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनमें एक मरीज की सर्जरी की जा चुकी है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: 18 वर्षीय युवती को लेकर भागा गांव का युवक, उसकी बहन पहुंची पुलिस के पास

बताया जा रहा है कि इन दोनों मरीजों को ब्लैक फंगस वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां उन्हें उपचार दिया जा रहा है। इसके अलावा आईजीएमसी में तीन अन्य ब्लैक फंगस के ही मरीज भर्ती हैं। आईजीएमसी अस्पताल में ब्लैक फंगस के दो नए मामले आने की पुष्टि प्रशासनिक अधिकारी डॉ। राहुल गुप्ता ने की है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में ताले खोलेगी सरकार: पर्यटकों की एंट्री होगी आसान, ये बदलाव प्रस्‍तावित

बता दें कि आइजीएमसी में इस बीमारी से पीड़ित सात मरीज उपचार के लिए आ चुके है। इनमें दो की मौत हो गई थी। अधिकांश मरीज हमीरपुर से थे। अस्पताल में अब तक हमीरपुर से चार सोलन से दो और शिमला से एक ब्लैक फंगस का मामला सामने आ चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ