मंडी। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, इसके बावजूद भी सूबे के वाहन चालकों को यह बात समझ में नहीं आ रही है कि उन्हें कब और कहां पर गाड़ी को किस प्रकार से चलाना चाहिए। इसी कड़ी में ताजा अपडेट सूबे के मंडी जिले स्थित सरकाघाट उपमंडल से सामने आ रही है। जहां पर एक मुख्यालय पर गर्ल्स स्पोर्ट्स हॉस्टल के बाहर पैदल जा रहे 3 लोगों को बेकाबू कार चालक ने टक्कर मारकर जख्मी कर दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: चूड़धार से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप लुढकी, एक मरा- बाकी IGMC रेफर
वहीं, इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोप वाहन चालाक घटनास्थल से फरार भी हो गया है। तीनों घायलों की पहचान बीना देवी (42), पत्नी रामनाथ, गांव छतरैना, डाकघर ड्ररवाड़, तहसील धर्मपुर, दीनानाथ (62) पुत्र रूपलाल गांव बस्थला, डाकघर नबाही, तहसील सरकाघाट वर्ष और रत्तन चंद (64), पुत्र गोविंदराम, गांव कंडयोल, तहसील सरकाघाट के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें: HRTC इंटरस्टेट सेवा के रूट हुए फाइनल: जानें कहां के लिए चलेंगी कितनी बसें, होंगे ये नियम
घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा इस हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि तीनों लोग पैदल जा रहे थे कि इसी बीच एक कार का चालक तेज़ रफ़्तार से उन्हें रौंदता हुआ निकल गया और तीनों घायल लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। उन्हें गिरा हुआ देखकर सड़क पर जा रहे लोगों ने उन्हें निज़ी वाहन की मदद से नागरिक अस्पताल सरकाघाट पहुंचाया गया।
दो मरीजों को करना पड़ा रेफर
जब पुलिस को घटना का पता चला तो उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों के बयान पर मामला दर्ज किया। इसके अलावा दुर्घटना का पता लगते ही सरकाघाट के विधायक कर्नल इंदर सिंह सरकाघाट अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल पूछा और उन्हें हरसंभव सहायता देने का भी आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें: ओशीन के खिलाफ भड़की सोशल मीडिया की आग: लोगों ने बता दिया- ड्रामेबाज, पूछे कई सवाल
अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ। देश राज शर्मा ने बताया कि 2 गंभीर रूप से घायलों दीनानाथ और रत्तन चंद को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के लिए रेफर कर दिया है, जबकि बीना देवी की हालत स्थिर बताई जा रही है। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गाड़ी के चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks