हिमाचलः अस्पताल वालों ने कहा- आपको बेटा हुआ, फिर थमा दी बेटी; अब DNA टेस्ट खोलेगा राज!

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः अस्पताल वालों ने कहा- आपको बेटा हुआ, फिर थमा दी बेटी; अब DNA टेस्ट खोलेगा राज!

मंडीः हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले स्थित जोनल अस्पताल से एक बेहद लापरवाही वाली खबर सामने आई है। यहां कुम्मी गांव की रहने वाली एक महिला को प्रसव के लिए अस्पताल लाया गया था। जहां महिला ने असीम पीड़ा सहन करने के बाद एक नवजात शिशु को जन्म दिया। इसके बाद डॅाक्टरों ने बताया की उनका बेटा हुआ है। लेकिन जब वो नन्हे शिशु को टीका लगाने के लिए गए तो मालूम हुआ कि उन्हें लड़के की जगह पर लड़की थमा दी गई है।

काय अस्पताल वालों ने बदल दिया बच्चा! 

मिली जानकारी के अनुसार 29 मई को करीबन रात 2 बजकर 44 मिनट पर कुम्मी गांव की महिला मधु ने एक नन्हे शिशु को जन्म दिया। जिस दौरान वहां पर उपस्थित कर्मियों ने मधु को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बधाई हो आपका बेटा हुआ है। 

इतना ही नहीं मधु के पति को भी यही बताया गया था कि उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है। लेकिन जब वो नवजात शिशु को टीका लगवाने गए तो उन्होंने देखा की उनको लड़के की जगह पर लड़की थमा दी गई है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में बंपर नौकरी: 940 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां पढ़ें डीटेल

वहीं, जब इस पूरे मामले में छानबीन शुरू की तो मौके पर मौजूद कर्मियों ने यह कहकर बात धुमा दी कि बोलने में गलती हो गई थी। वहीं, मधु का कहना है कि कर्मियों ने उनको ये बात एक बार नहीं बल्कि तीन बार कही है कि आपका बेटा हुआ है। बता दें कि मधु का इससे पहले भी एक बेटा है। यह उसकी दूसरी डिलिवरी थी।

पुलिस के पास तक पहुंचा मामला 

वहीं, जब इस बात का पता परिवार को लगा तो मधु के पति विजय नें सीटी चौकी जाकर इसकी शिकायत दी। विजय ने बताया कि पहने तो पुलिस ने आनाकानी की लेकिन बाद में आए भी तो सिर्फ खानापूर्ति करके वापस चले गए। उनका कहना है कि पुलिस ने एक कागज पर उसके हस्ताक्षर करवाए और कहा कि कोई गड़बड़ नहीं हुई है सिर्फ कुछ गलतफहमी हो गई थी। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में आज से 4 बजे बंद होंगे बैंक: जानें कितने बजे तक ग्राहकों को मिलेंगी सेवाएं

वहीं विजय कुमार ने जिला प्रशासन और पुलिस को इसकी शिकायत सौंप कर मामले की निष्पक्ष जांच और डीएनए टेस्ट करवाने की मांग की है। ताकि सच सामने आ सके। इस पूरे मामले को लेकर एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि उनके पास शिकायत आई है और सीटी चौकी पुलिस को दोबारा से मामले की जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, अगर डीएनए टेस्ट की जरूरत पड़ी तो वो भी करवाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ