हिमाचल: कोरोना से गुजर गया शख्स: 7 दिन में थी शादी की सालगिरह और बेटे का बर्थडे

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: कोरोना से गुजर गया शख्स: 7 दिन में थी शादी की सालगिरह और बेटे का बर्थडे

हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण कई लोगों की जान ले रहा है। एक तरफ जहां इस महामारी ने जहां सूबे के कई घरों से उनका सहारा छीन कर उन्हें निढाल कर दिया है। वहीं, सूबे के कई बच्चे ऐसे भी है जिनके सिर से उनके माता पिता का साया कोरोना ने छीन लिया है। 

इसी कड़ी में ताजा मामला प्रदेश के हमीरपुर जिले से सामने आया है। जहां एक परिवार ने कोरोना संक्रमण के चलते उस व्यक्ति को खो दिया जो उनके परिवार के जीवनयापन का एकमात्र सहारा था। 

यह भी पढ़ें: हिमाचली ट्रैक्टर ड्राइवर ने स्कूटी सवार दो युवकों को ठोंका, एक की गई जान, एक गंभीर

बताया जा रहा है कि 7 साल के बेटे के बर्थडे के ठीक 7 दिन पहले ही पिता की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई। बता दें कि छोटे से परिवार में 3 सदस्य थे। पति-पत्नी और उनका एक सात साल का बेटा। 

वहीं, जानकारियों की मानें तो शख्स की मौत के चार दिन बाद इस जोड़े की 18वीं शादी की सालगिरह और 7 दिन बाद बेटे का जन्मदिवस था। लेकिन इस से पहले की परिवार वाले इन खुशियों को मना पाते उनके घर में मातम छा गया।

यह भी पढ़ें: काम की खबर: जून महीने में इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक, चेक करें ये लिस्ट

बतौर रिपोर्टस जिला मुख्यालय से लगते अणु कलां गांव के 32 वर्षीय विपिन की कोरोना के चलते मौत हो गई थी। वहीं विपन की विधवा पत्नी का कहना है कि उनके पति प्राइवेट नौकरी करते थे। प्राइवेट नौकरी के कारण उनकी सेविंग भी नहीं हो पाती थी। पति के मर जाने के बाद अब महिला को अपने बेटे के पालन पोषण की चिंता सता रही है। फिलहाल विधवा महिला ने अपने बेटे को नाना के घर छोड़ा है।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः 18 साल बाद घर लौटे शख्स ने फंदा लगाकर दे दी जान, मिला सुसाइड नोट

महिला का कहना है कि उन्होंने खुद मास्टर डिग्री ली है। उन्हें अगर कोई सरकारी नौकरी मिलती है तो बच्चे का भविष्य सुदृढ़ बनाया जा सकता है। सात साल के बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया है। लेकिन अभी तक बेटे को यह नहीं बताया गया है कि उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ