हिमाचल: फंदे से झूल गई 22 साल की गर्भवती, सास और दो ननदें करती थीं प्रताड़ित!

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: फंदे से झूल गई 22 साल की गर्भवती, सास और दो ननदें करती थीं प्रताड़ित!

मंडीः हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं, अब इन अत्याचारों से परेशान होकर महिलाओं ने आत्महत्या जैसे कदम उठाने भी शुरू कर दिए हैं, जो की एक गंभीर समस्या है। इसी कड़ी में ताजा मामला प्रदेश के मंड़ी जिले स्थित उपमंडल सुंदरनगर से सामने आया है। जहां एक 22 वर्षीय गर्भवती विवाहिता ने फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

यह भी पढ़ें: हिमाचली जवान को गंदगी में दिया राजकीय सम्मान: PM मोदी ने भी नहीं सुनी मां की फ़रियाद

महिला के साथ-साथ उसके गर्भ में पल रहे बच्चे का जावन भी उसकी मां के साथ समाप्त हो गया। वहीं, अपनी बेटी द्वारा उठाए गए इस कदम पर पिता ने उसकी दो ननंद और सास-ससुर पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि वे मेरी बेटी को मानसीन रूप से परेशान करते थे। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस घटना पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: 'मैं अपनी मर्जी से फंदा लगा रहा, मेरे अपनों को तंग मत करना'

वहीं, मृतक महिला का नाम सपना देवी पत्नी आलम चंद था। मृतिका करसोग से लगभग 11 किलोमीटर दूर बखरोट के समीप दलाग गांव की रहने वाली बताई गई है। बता दें कि सपना की शादी पिछले वर्ष आलम चंद से हुई थी। 

बेटी द्वारा उठाए गए इस खौफनाक कदम पर मृतका के पिता राजेश कुमार ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि वे शादी के बाद मेरी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। इस बारे में कई बार सपना ने उन्हें फोन पर जानकारी भी दी थी। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में नशा ही नशा: 23 लाख रूपए की 5 किलो अफीम, 16 किलो गांजा और चिट्टा पकड़ा

पिता का यह भी कहना है कि सास ससुर द्वारा दी जाने वाली प्रताड़ना से परेशान होकर ही उनकी बेटी ने इतना संगीन कदन उठाया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी गुरबचन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शव छतरी से करसोग अस्पताल लाया गया तथा वहां से पोस्टमार्टम के लिए शिमला आईजीएमसी रेफर कर दिया गया है। इसके साथ ही डीएसपी ने कहा कि जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ