हिमाचल: अस्पताल के पास से बरामद हुआ नवजात का भ्रूण, मौके पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: अस्पताल के पास से बरामद हुआ नवजात का भ्रूण, मौके पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू


सोलन।
हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बिन बयाही लड़कियों द्वारा अपने नवजात बच्चों को लावारिस हालत में छोड़कर लापता होने की खबर सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में सोलन जिले से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां आज बुधवार को 9 बजे के करीब औद्योगिक क्षेत्र बद्दी स्थित अस्पताल के पास से कपड़े में लिपटा एक नवजात शिशु का भ्रूण बरामद किया गया है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचली नंबर की कार से दिल्ली में मचा हडकंप: चेक करने पहुंचा बम निरोधी दस्ता

भ्रूण की बरामदगी के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। बतौर रिपोर्ट्स, एक कर्मी ने भ्रूण के झाड़ियों में होने की सूचना अस्पातल के मेडिकल ऑफिसर को दी और पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, जब मौके पर मेडिकल ऑफिसर से इस संबंध में सवाल किए गए तो उन्होंने इस मसले पर बोलने से साफ़ इंकार कर दिया। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव के EVM तैयार: मॉक पोल हुआ आयोजित- जल्द ही आने वाली है डेट

बता दें कि यह मामला बद्दी अस्पताल के प्रांगण में निर्माणाधीन दीवार के पास का हैं। ऐसे में इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मामला अस्पताल से जुड़ा हुआ होगा। वहीं, इस मामले को लेकर जांच अधिकारी दया राम का कहना है कि 9 बजे के करीब मेडिकल ऑफिसर ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया। इसके बाद तुरंत छानबीन शुरू कर दी गई हैं। जल्द ही इस मामले से जुड़ लोगों को पकड़ कर सामने लाया जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ