हिमाचल: अब कैबिनेट लेगी 12वीं बोर्ड और टीचरों को स्कूल बुलाने का फैसला, क्या रद्द होगी परीक्षा?

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: अब कैबिनेट लेगी 12वीं बोर्ड और टीचरों को स्कूल बुलाने का फैसला, क्या रद्द होगी परीक्षा?



शिमला। हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच कक्षा 12वीं को बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। वहीं, सूबे के छात्रों का इन्तजा वक्त बीतने के साथ लम्बा होता चला जा रहा है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि हिमाचल प्रदेश में 10 जमा दो (12वीं) की परीक्षा पर पांच जून को होने वाली प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: हिमाचलः 9 माह की गर्भवती महिला को नहीं मिला इलाज, गई जान- पहली बार मां भी नहीं बन सकी

शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने बताया परीक्षा करवाने या रद्द करने पर सरकार ही फैसला लेगी। संभावना है कि केंद्र सरकार के फैसले के बाद हिमाचल में भी जमा दो कक्षा की परीक्षाएं रद हो सकती हैं। हालांकि, केंद्र ने राज्यों को अपने स्तर पर बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है। ऐसे में अब सूबे के छात्रों की निगाहें कैबिनेट के फैसले पर टिकी होंगी, जिसका आयोजन सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 5 जून को होना तय है। 

टीचरों को स्कूल बुलाने और कॉलेज की परीक्षाओं का भी फैसला 

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को बुलाने का फैसला पांच जून को होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा। मंगलवार को उच्च शिक्षा निदेशक ने इस बाबत जिला अधिकारियों से वीडियो कांन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की। 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को करने के लिए स्कूलों को सैनिटाइज किया जाना है। ऐसे में जरूरत के हिसाब से शिक्षकों को स्कूलों में बुलाया जाना प्रस्तावित है। 

यह भी पढ़ें: जयराम सरकार का बड़ा फैसला: एक दिन में 250 से अधिक कोरोना टेस्ट लिए तो मिलेंगे 11500 रूपए

उधर, यूजीसी ने सभी राज्यों को जारी पत्र में शिक्षण संस्थान खुलने के बाद भी ऑनलाइन पढ़ाई को जारी रखने को कहा है। प्रदेश सरकार भी इस फैसले को लागू करने की तैयारी में जुट गई है। स्कूलों में पहले ही सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई को आगामी दिनों में भी जारी रखने का फैसला लिया हुआ है। कैबिनेट बैठक में कॉलेजों की परीक्षाओं पर भी फैसला आ सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ