हिमाचल: चूड़धार से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप लुढकी, एक मरा- बाकी IGMC रेफर

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: चूड़धार से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप लुढकी, एक मरा- बाकी IGMC रेफर


शिमला:
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते कल सिरमौर जिले में हुए सड़क हादसों में 11 लोगों की जान जाने के बाद अब आज ताजा अपडेट सूबे की राजधानी शिमला के अंतर्गत आने वाले चौपाल से सामने आ रही है। यहां पर एक पिकअप गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। बताया गया कि इस हादसे में पिकअप सवार 1 श्रद्धालु की मौत हो गई है। पिकअप में सवार अन्य लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: एक साथ अंतिम यात्रा पर निकले 9 घरों के सपूत, हुआ सामूहिक दाह संस्कार

बताया गया कि मंगलवार को एक पिकअप हादसे में चूड़धार से अपने घर कालसी लौट रहे एक श्रद्धालु की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पिकअप संख्या एचपी '63 B 5483' नेरवा से फेडिजपुल की तरफ जा रही थी। इस दौरान यह धतरोग मोड़ पर बेकाबू होकर करीब बीस फीट नीचे से गुजर रहे हड़ेऊ संपर्क मार्ग पर जा गिरी। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: बैठक में मिली मंजूरी- 250 नई बसों की होगी खरीद, इन वर्करों के मानदेय में परिवर्तन!

हादसे के वक्त पिकअप में पांच लोग सवार थे जिनमें से दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना 108 एंबुलेंस और नेरवा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नेरवा थाना से लेडी हेड कॉन्स्टेबल शमीम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पंहुच कर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नेरवा अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर एक घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में हुई है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में रफ्तार पकड़ने वाला है मानसून: 10 जिलों में 5 दिनों तक होगी भारी बारिश, गिरेगी बिजली!

सुनील उत्तराखंड के देहरादून का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के कालसी क्षेत्र के कुछ श्रद्धालु चूड़धार यात्रा से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान उन्होंने पिकअप में एक मोड़ पहले ही लिफ्ट ली थी और कुछ दूरी पर जाकर यह हादसे का शिकार हो गई। हादसे में घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है। मृतक के शव का नेरवा अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: पॉवर पाते ही एक्शन में आए SP गुरुदेव, जब्त की चरस की बहुत बड़ी खेप

प्रशासन की तरफ से तहसीलदार नेरवा अरुण कुमार ने मृतक के परिजनों को दस हजार रुपये, गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को पांच हजार रुपये और आंशिक रूप से घायल दो लोगों को तीन-तीन हजार रुपये बतौर फौरी राहत के रूप में प्रदान किए। एसडीपीओ चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नेरवा थाने में आईपीसी की धारा 279, 337 और 304 के तहत मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ