हिमाचल में नशा ही नशा: 23 लाख रूपए की 5 किलो अफीम, 16 किलो गांजा और चिट्टा पकड़ा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में नशा ही नशा: 23 लाख रूपए की 5 किलो अफीम, 16 किलो गांजा और चिट्टा पकड़ा

शिमला। हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना के कहर के बीच सूबे में सरकार ने कर्फ्यू लगा रखा है, जिसकी वजह से प्रदेश में पुलिस की मुस्तैदी भी बढ़ गई है। इसके बावजूद भी सूबे नशा तस्करी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। इसी कड़ी में सूबे के तीन जिलों से नशा तस्करों की गिरफ्तारी की ख़बरें सामने आ रही हैं। तीनों जगहों से लाखों रूपए की कीमत के नशे की बरामदगी की गई है। तो आइये एक-एक कर जानते हैं तीनों मामलों के बारे:- 

2 तस्करों से बरामद किया ढाई लाख गांजा

सोलन जिले स्थित बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने सोमवार दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर बद्दी बैरियर के नजदीक स्थित कृष्णा स्टोन क्रेशर के नजदीक लगे गए नाके पर पूछताछ के लिए दो युवकों को रोका तो वह दोनों युवक घबरा गए। 

यह भी पढ़ें: हिमाचलः अस्पताल वालों ने कहा- आपको बेटा हुआ, फिर थमा दी बेटी; अब DNA टेस्ट खोलेगा राज!

जिस पर उनके सामान की तलाशी ली गई तो एक युवक धीरू साहनी पुत्र भिखारी साहनी उम्र 30 निवासी बिहार और दूसरा युवक इंदल कुमार पुत्र ख्यालीराम उमर 25 निवासी बिहार के बैग से तकरीबन 16।015 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत ढाई लाख आंकी जा रही है। 

गाड़ी से बरामद हुई 5 किलो अफीम

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में नशे की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है। नेशनल हाईवे 205 पर चेकिंग के दौरान एक कार से 5 किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में बंपर नौकरी: 940 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां पढ़ें डीटेल

पकड़ी गई अफीम की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है। गाड़ी में सवार युवकों में से एक दिलीप कुमार जिला बिलासपुर का रहने वाला है। दूसरा शख्स उत्तर प्रदेश निवासी जितेंद्र कुमार बताया जा रहा है। दिलीप गाड़ी चला रहा था।

26 वर्षीय युवक के पास से चिट्टा बदामद 

मंडी जिले स्थित उपमंडल करसोग में पुलिस को चिट्टा पकड़ने में कामयाबी मिली है। यहां शिमला करसोग मार्ग पर एक युवक से पुलिस ने नशे की खेप बरामद की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली तो उसके कब्‍जे से चिट्टे की खेप बरामद हुई, जिसका वजन 10 ग्राम पाया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ