हिमाचल: चौथे दिन हजार से कम केस आए, आज 29 लोगों की गई जान- कांगड़ा में सर्वाधिक 14 मरे

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: चौथे दिन हजार से कम केस आए, आज 29 लोगों की गई जान- कांगड़ा में सर्वाधिक 14 मरे

शिमला। हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच आज का दिन भी सूबे के लिए मिला जुला रहा। प्रदेश में जहां आज चौथे दिन 1000 से कम मामले रिपोर्ट किए गए। कोरोना से आज 29 रोगियों की जान गई। कांगड़ा में सबसे ज्यादा 14 लोगों की जान गई। 

आज का आंकड़ा और अबतक का टोटल 

आज प्रदेश में 891 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं हिमाचल में आज 1292 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में अब तक कोरोना के कुल मामले एक लाख 92 हजार 142 मामले सामने आ चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में रातोंरात बड़ा तबादला: स्वास्थ्य सचिव समेत नौ IAS कर दिए इधर-उधर, देखें लिस्ट

जबकि एक लाख 76 हजार 949 कोरोना संक्रमित लोग पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश में मौजूदा समय में 11975 एक्टिव केस मौजूद हैं। वहीं हिमाचल में अब तक 3194 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।

आज किस जिले में कितनों की गई जान 

कांगड़ा में सबसे ज्यादा 14 लोगों की जान गई। इसके अलावा हमीरपुर में 4, मंडी में 3, चंबा में 2, और सिरमौर, कुल्लू, शिमला, सोलन, बिलासपुर, किन्नौर में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है। 


आज किस जिले से कितने केस आए 

कांगड़ा में बुधवार को सर्वाधिक 216 पाजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके अलावा उना में 104, शिमला में 100, मंडी में 87, चंबा में 79, सिरमौर में 67, सोलन में 65, हमीरपुर में 56, कुल्लू में 40, किन्नौर में 38, बिलासपुर में 31 और लाहौल स्पीति में 8 मामलों की पुष्टि हुई।

आज किस जिले से कितने मरीज हुए ठीक 

मंडी में 290, सोलन में 224, शिमला में 151, ऊना में 129, कांगड़ा में 126, सिरमौर में 127, चंबा में 121, बिलासपुर में 54, हमीरपुर में 35, कुल्लू में 26, किन्नौर में 5 और लाहुल स्पीति जिला में 4 कोरोना संक्रमित लोग पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ