शिमला। हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच आज के दिन सूबे में चार दिनों के अंतराल के बाद 1000 से अधिक नए मामले रिपोर्ट किए गए। वहीं, आज इस गंभीर संक्रमण के चलते सूबे के कुल 23 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। इसी के साथ राहत भरी खबर यह है कि सूबे में इस वक्त कुल 11,066 एक्टिव मामले रह गए हैं।
आज का आंकड़ा और अबतक का टोटल
हिमाचल में आज कोरोना के 1,004 केस आए हैं। वहीं, 1,890 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 93 हजार 146 है। अब तक 1 लाख 78 हजार 840 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 3,217 है। कोरोना रिकवरी रेट अभी 92.59 फीसदी है। कोरोना डेथ रेट 1.66 है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: इस घर में अपने आप कहीं भी-कभी भी लग जा रही आग, लोग परेशान; लाखों का नुकसान
आज किस जिले में कितनी मौतें
हिमाचल में आज 23 कोरोना पॉजिटिव की दुखद मृत्यु हुई है। कांगड़ा में सात, शिमला में 5, सिरमौर में चार, सोलन व मंडी में दो-दो, हमीरपुर, ऊना व चंबा में एक-एक की जान गई है। मृतकों की पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं:-
आज किस जिले से कितने केस आए सामने
कांगड़ा में 210, ऊना में 143, मंडी में 137, चंबा में 111, हमीरपुर में 93, शिमला में 79, बिलासपुर में 75, सिरमौर में 51, सोलन में 44, कुल्लू में 36, किन्नौर में 15 व लाहुल स्पीति में 10 मामले आए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बेटे के निधन से लगा था धक्का, गम नहीं झेल सके इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह राणा; टूटी सांसें
आज किस जिले से कितने मरीज हुए ठीक
कांगड़ा के 672, शिमला के 228, हमीरपुर के 135, मंडी के 132, बिलासपुर के 117, किन्नौर के 116, चंबा व सिरमौर के 108-108, ऊना के 105, कुल्लू के 90, सोलन के 57 व लाहुल स्पीति के 22 ठीक हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks