हिमाचल: 'मनीष' ने मांगी बाइक सवार से लिफ्ट फिर उसी पर चला दी दराट, दर्ज हुआ केस

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: 'मनीष' ने मांगी बाइक सवार से लिफ्ट फिर उसी पर चला दी दराट, दर्ज हुआ केस

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से आपराधिक मामले काफी बढ़ गए हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला सिरमौर जिले के नाहन से सामने आया है। जहां पर एक हाथ में दराट लिए मनीष नामक शख्स ने पहले तो एक बाइक सवार से लिफ्ट मांगी। वहीं, फिर बाइक चलाने वाले पर मनीष ने बाइक चालक पर दराट से हमला कर दिया। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: सैनिटाइजर के ज्यादा इस्तेमाल से 'सड़' रहे हाथ, लोग इस रोग का हो रहे शिकार

इस पूरे मामले में गनीमत इस बात की रही कि पीड़ित युवक ने हमले के दौरान हेलमेट पहन रखा था। इसी कारण उसकी जान बच गई। इस वारदात के बाद सैनवाला के बोगरिया के रहने वाले रोहतास ने कालाअंब पुलिस में आरोपी मनीष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित के मुताबिक वह अपने गांव से सामान लेने के लिए बाइक पर नाहन जा रहा था तो रास्ते में उसे मनीष मिल गया, उसके हाथ में दराट थी। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में गज़ब हाल: कोरोना मरीजों के देह की अदला-बदली, शमशान जाने पर चला पता

उसने कुछ दूर तक लिफ्ट मांगी। अचानक ही रास्ते में मनीष ने बाइक को रुकवाया। बाइक से उतर कर उसने रोहतास पर पीछे से सिर पर दरार से वार कर दिया। रोहतास ने पुलिस को बताया कि इस दौरान उसने हेलमेट पहना हुआ था, इस कारण वह बच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: 22 वर्षीय विवाहित महिला डेढ़ साल के बच्चे को लेकर लापता, तलाश शुरू

पुलिस छानबीन में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी मनीष ने क्यों हमला किया। कुल मिलाकर इतना तय है कि हेलमेट न होने की स्थिति में रोहतास की जान भी जा सकती थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हेलमेट भी कब्जे में ले लिया है। एसपी केसी शर्मा ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ