हिमाचल: यहां जाने हफ्ते भर के मौसम का हाल, यहां चार दिनों तक बारिश; छह जिलों में अलर्ट जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: यहां जाने हफ्ते भर के मौसम का हाल, यहां चार दिनों तक बारिश; छह जिलों में अलर्ट जारी

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम बदला हुआ है। इस दौरान सूबे के अधिकांश इलाकों से बारिश और अंधड़ चलने की ख़बरें सामने आ रही है। वहीं, अब बताया जा रहा है कि सूबे में मौसम खराब रहने का सिलसिला अभी यूं ही जारी रहेगा। प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा इस बात का अनुमान जताया गया कि प्रदेश के निचले व मैदानी भागों में आठ जून तक मौसम साफ रहेगा। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल के एक और जवान का हो गया आकस्मिक स्वर्गवास; अपने पीछे छोड़ गया 7 साल का मासूम

वहीं, प्रदेश के के मध्य पर्वतीय भागों में दो से पांच जून तक बारिश व अंधड़ चलने के असार जताए गए हैं। प्रदेश के मौसम में आ रहे इस बदलाव के पीछे पश्चिमी विक्षोभ को बड़ी वजह माना जा रहा है। इसके अलावा सूबे के उच्च पर्वतीय भागों के कुछ हिस्सों में चार जून तक बारिश व हल्की बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है। 

हालांकि, इसके बाद इन भागों में मौसम साफ हो जाएगा। इस सब के बीच प्रदेश में 10 जून से प्री मानसून की बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं, 25 जून तक हिमाचल में मानसून के भी दस्तक देने के आसार नजर आ रहे हैं। 

प्रदेश के 6 जिलों में आज होगी बारिश 

प्रदेश में आज भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों द्वारा सूबे के छह जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा बताया गया कि बुधवार को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमैार में 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने और बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 

बता दें कि राजधानी शिमला में बीते दिन भारी बारीश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई है। वहीं आज राजधानी में हल्की धूप के साथ बादल भी छाए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ