हिमाचल: बीयर भरा ट्रक पुलिया से खड्ड में गिरा, ड्राइवर समेत दो की गई जान; 2 पहुंचे अस्पताल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: बीयर भरा ट्रक पुलिया से खड्ड में गिरा, ड्राइवर समेत दो की गई जान; 2 पहुंचे अस्पताल

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले स्थित नालागढ़ में एक दर्दनाक हादसा पेश आया। यहां पर नालागढ़-स्वारघाट मार्ग पर महादेव पुल पर एक बीयर से लदे ट्रक के खड्ड में गिरने से दो लोगों को मौत हो गई, जबकि दो लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं। 

हादसे के घायलों को नालागढ़ अस्पताल में आगामी इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

ट्रक के नीचे दब गए सभी, बुलवानी पड़ी JCB 

पुलिस द्वारा हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि हादसा मंगलवार शाम साढ़े चार बजे हुआ। बकौल पुलिस, नालागढ़ से बीयर भरकर एक ट्रक कुल्लू के लिए रवाना हुआ। महादेव पुल पर चालक संतुलन खो बैठा और ट्रक पुलिया से टकराने के बाद खड्ड में गिर गया। ट्रक मे चालक समेत चार अन्य लोग सवार थे। हादसे के बाद सभी ट्रक के नीचे दब गए। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में राजनीतिक बदलाव के संकेत; नड्डा ने थपथपाई अनुराग की पीठ, मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी ?


हादसे के बारें में स्थानीय लोगों ने नालागढ़ पुलिस को सूचित किया। वहीं, जानकारी मिलते ही नालागढ़ के थाना प्रभारी महेंद्र सिंह व डीएसपी विवेक टीम के साथ मौके पर पुहंचे। पुलिस ने जेसीबी से ट्रक को हटाया। हादसे में जिला मंडी के चारन गांव निवासी चालक अरूण (23) व मंडी जिले के कंधार गांव निवासी गोलू (21) की मौके पर ही मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें: CM जयराम का इशारा: कोरोना कर्फ्यू में मिल सकती है कुछ ढील, बोले- जारी रखना संभव नहीं! 

वहीं, बिलासपुर जिले का विशाल (22) व मंडी निवासी रवि कुमार (23) घायल है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेने के बाद नालागढ़ अस्पताल में पहुंचाया। बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। डीएसपी विवेक ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ