हिमाचल: लाख रूपए से अधिक कीमत की चरस के साथ अरेस्ट हुए पंजाब-महाराष्ट्र के तीन युवक

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: लाख रूपए से अधिक कीमत की चरस के साथ अरेस्ट हुए पंजाब-महाराष्ट्र के तीन युवक

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जाने और आए दिन नशा तस्करी के मामलों में धरपकड़ करने के बावजूद सूबे में इस तरह के अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। 

वहीं, सूबे का कुल्लू जिला तो इन दिनों चरस और अफीम तस्करी का मानों हब बना हुआ है। इसी कड़ी में जिले से चरस तस्करी करने के मामले में बाहरी राज्यों के तीन युवकों को अर्फेस्ट किया गया है। पकड़े गए इन तीन युवकों के पास से पुलिए ने डेढ़ लाख से अधिक कीमत की चरस बरामद की गई है। 

तीनों आरोपियों की हुई पहचान, टैक्सी में थे सवार 

जानकारी के अनुसार जरी पुलिस की एक टीम ने डुंखरा के पास नाकाबंदी कर रखी थी। उसी समय पुलिस ने मणिकर्ण से भुंतर की ओर आ रही टैक्सी (PB 01C-4162) को चेकिंग के लिए रोका, जिसमे 3 युवक सवार थे और तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 823 ग्राम चरस बरामद हुई। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: बीयर भरा ट्रक पुलिया से खड्ड में गिरा, ड्राइवर समेत दो की गई जान; 2 पहुंचे अस्पताल

पुलिस ने कार में सवार तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है, जिनकी पहचान सुखप्रीत सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी चक्रिवाई नजदीक गुरुद्वारा पठानकोट पंजाब, आकाश ठाकरे पुत्र प्रवेश ठाकरे निवासी बीआर रोड सवर्ण नगरी उपकार नगर पश्चिमी महाराष्ट्र व क्रांस व्रायन मिनोसिस पुत्र व्रायन मिनोसिस निवासी जुहू चन्द्रा डाकखाना पालघर तहसील वसई तलुका जिला पालघर महाराष्ट्र के रूप में की गई है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: मां-बेटी करती थीं नशे का धंधा; पुलिस ने दबिश देकर चिट्टे के साथ किया अरेस्ट

पुलिस द्वारा उक्त तीनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी करवाई अमल में लाई जा रही है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशे का कारोबार करने वालों को किस भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ