हिमाचल: खाई में जा गिरा ट्रैक्टर; एक्‍सल टूटने से पिकअप पलटी- 1 की गई जान, 2 पहुंचे अस्पताल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: खाई में जा गिरा ट्रैक्टर; एक्‍सल टूटने से पिकअप पलटी- 1 की गई जान, 2 पहुंचे अस्पताल


कांगड़ा/ऊना।
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में सूबे के दो अलग-अलग जिलों से सड़क हादसे की खबरें सामने आ रही हैं। एक तरफ जहां सूबे के ऊना जिले में ट्रैक्टर के खाई में पलट जाने से ड्राइवर की जान चली गई। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव के EVM तैयार: मॉक पोल हुआ आयोजित- जल्द ही आने वाली है डेट

वहीं, दूसरा हादसा सूबे के कांगड़ा जिले में पेश आया जहां एक पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से दो लोगों के घायल होने की खबर मिली है। तो आइये एक एक कर जानते हैं दोनों ही मामलों के बारे में:-

ऊना : 50 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रैक्टर, ड्राइवर मरा 

मामला जिले उपमंडल बंगाणा के रायपुर मैदान में पेश आया। जहां बजरी भरा ट्रैक्टर पलट जाने के कारण वाहन चालाक की जान चली गई। मृतक शख्स की पहचान राजीव कुमार पुत्र अमर चंद निवासी रायपुर के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि हादसे इतना खतरनाक था कि मौके पर ही ड्राइवर की मौत हो गई थी। 

एसी लेकर आ रहा पिकअप एक्‍सल टूटने से पलटा 

वहीं, दूसरा हादसा कांगड़ा जिले के उपमंडल देहरा के तहत मनकोटिया भोजनालय के पास पेश आया। जहां एक पंजाब नंबर की पिकअप जीप अचानक पलट गई। हादसे में टैंपो ट्रैबलर जीप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं, इस हादसे में चालक व सहायक चोटें आई हैं और वाहन को भी नुकसान पहुंचा है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचली नंबर की कार से दिल्ली में मचा हडकंप: चेक करने पहुंचा बम निरोधी दस्ता

बताया गया कि ढलियारा एनएच 503 पर जीप का एक्सल टूटने से टायर खुल जाने की वजह से यह हादसा पेशक आया और मौके पर ही गाड़ी पलट गई है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की जा रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ