यह भी पढ़ें: हिमाचल: ढाई हजार में बेच रहे थे लड़कियां, ग्राहक बनकर पहुंच गई पुलिस- फिर फूटा भांडा
मिली जानकारी के अनुसार भवरन-कंगरूही गांव में एक महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने के कारण महिला को उपचार हेतु सिविल अस्पताल अंब लाया गया। जहां डॅाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: देवभूमि शर्मसार: पिता ने लूट ली अपनी ही बेटी की आबरू, अभी स्कूल में पढ़ती है बच्ची
वहीं, इस मामले में प्रारंभिक छानबीन के दौरान पुलिस ने पाया गया कि महिला किसी बीमारी से जूझ रही थी और इसी के संदर्भ में रोजाना दवाई का सेवन करती थी। वहीं, देर रात महिला ने अपनी दवाई के स्थान पर कोई गलत दवाई खा ली। जिसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः तीन बच्चों की मां ने लगा लिया फंदा, घर की दूसरी मंजिल पर दुपट्टे से झूली
इस घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी अंब सृष्टि पांडेय ने बताया कि पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर शव को कब्जे में ले लिया है। बुधवार को पुलिस ने सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks