बम स्क्वाड ने ली गाड़ी की तलाशी
उसी दूतावास के बाहर खड़ी लावारिस हालत में मिली इस कार के बारे में जानकारी मिलने पर सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए। यह खबर सामने आते ही नई दिल्ली पुलिस के आला पुलिस अधिकारी बम विरोधक दस्ते की टीमे समेत मौके पर पहुंच गए। इसके बाद बम स्क्वाड ने बड़ी सावधानी के साथ इस कार की चेकिंग की।
यह भी पढ़ें: हिमाचल खनन माफिया के खिलाफ जाना पड़ा महंगा, घर पर सो सहा था शख्स चलने लगी गोलियां
इस जांच के दौरान कार में से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ और सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली। हालांकि, इसके बाद नई दिल्ली जिले की तुगलक रोड थाना पुलिस ने कार को जब्त कर छानबीन शुरू कर दी है।
दो दिन से लावारिस पड़ी थी कार, कांगड़ा निवासी को खोज रही पुलिस
बतौर रिपोर्ट्स, सिल्वर रंग की यह वैगनआर कार इस्राइल दूतावास के पास विद्युत भवन की तरफ बीते दो दिनों से लावारिस हालत में खड़ी हुई थी। इस संदिग्ध कार का रजिस्ट्रेशन नंबर एचपी-56 8504 था। वहीं, गाड़ी के नंबर का पता चलते ही जब इसके मालिक की जांच की गई तो पता चला कि यह हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के गांव व पोस्ट हालेर निवासी सुमना की है। देर रात तक उक्त शख्स की खोज करने के बावजूद भी सुमना का कोई पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: टेलीफोन के खंभे में उतरी बिजली, ऊपर चढ़ा शख्स गिरा नीचे- चल बसा
वहीं, अब पुलिस इस्राइल दूतावास के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है कि आखिर इस कार को यहां कौन खड़ा करके गया था। एक पुलिस अधिकारी द्वारा इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि इस्राइल दूतावास के पास एक कार दो दिन से लावारिस हालत में खड़ी हुई थी। ऐसे में इस्राइल दूतावास के अधिकारियों ने मंगलवार सुबह करीब दस बजे इसकी जानकारी पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें: जयराम सरकार ने की बड़ी फेरबदल: कुल सात IPS और HPS अधिकारियों के बदल दिए कार्यभार
मामले का पता चलते ही नई दिल्ली जिले समेत कई यूनिट के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बम निरोधक दस्ते ने कई घंटे तक कार की तलाशी ली। एक अधिकारी ने बताया कि कार से कोई विस्फोटक आदि संदिग्ध सामान नहीं मिला है। अब पुलिस द्वारा इस मामले की छानबीन कर गाडी के असली मालिक तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks