हिमाचल पुलिस को बड़ी सफ़लता: दिन दहाड़े गोली चालाने वाले 8 अरेस्ट, गैंगवार में ली थी जान

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल पुलिस को बड़ी सफ़लता: दिन दहाड़े गोली चालाने वाले 8 अरेस्ट, गैंगवार में ली थी जान

सोलनः हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में 24 मई को एक दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसमें एक युवक को दिन दिहाड़े गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई थी। जिस कारण नालागढ़ क्षेत्र में दहशत का मोहौल बन गया था। 

वारदात के बाद से पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी हुई थी कि आखिर ये वारदात क्षेत्र में क्यों हुई और इसके पीछे कौन-कौन है। जिसके बाद अब इस मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: LPG गैस सिलेंडर के दामों में हुआ बदलाव, आम आदमी के लिए राहत

इसके साथ ही पुलिस ने ये भी खुलासा किया है कि इस वारदात को गैंगवार की वजह से अंजाम दिया गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस वारदात में 22 से 30 साल की उम्र के कुल 12 युवक शामिल थे। फिलहाल पुलिस ने 12 में से 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक पंजाब, पंचकूला व आसपास के इलाकों में छिपे हुए थे।

यह भी पढ़ें: हिमाचली ट्रैक्टर ड्राइवर ने स्कूटी सवार दो युवकों को ठोंका, एक की गई जान, एक गंभीर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने वारदत के 24 घंटे के भीतर ही एक आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल कर ली थी। वहीं, पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी से सब कड़ियों को जोड़ना शुरू कर दिया,जिसके चलते उन्हें यह सफलता मिल सकी। पुलिस ने लगभग वारदात के 7 दिनों के अंदर-अंदर 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

यह भी पढ़ें: काम की खबर: जून महीने में इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक, चेक करें ये लिस्ट

इसके साथ ही पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए दो देसी कट्टों, 5 जिंदा कारतूस, तलवारें, गंडासे व लोहो की पाइप के अतिरिक्त स्कॅार्पियो व दो स्विफ्ट कारों को कब्जे में लेने की भी पुष्टि कर दी है। जानकारी ये भी सामने आ रही है कि पुलिस ने इस वारदात के कारण का पर्दाफाश करने के लिए एसआईटी का गठन भी किया था। 

यह भी पढ़ें: हिमाचलः 18 साल बाद घर लौटे शख्स ने फंदा लगाकर दे दी जान, मिला सुसाइड नोट

हत्याकांड के आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय विजय निवासी नैना देवी, 26 वर्षीय देवेंद्र कुमार निवासी नूरूपुर बेदी (रोपड़), प्रदीप कुमार उर्फ प्रिंस निवासी थान (ऊना),  23 वर्षीय गुरदीप सिंह निवासी घनौली (रोपड़), 23 वर्षीय राधेश्याम निवासी भाटिया (नालागढ़), 23 वर्षीय महेंद्र पाल निवासी समलाहा (आनंदपुर साहिब), 22 वर्षीय परविंद्र सिंह उर्फ मंगू निवासी रूपनगर (रोपड़) व 30 वर्षीय गुरध्यान सिंह निवासी पंजहेरा (नालागढ़) के रूप नें हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ