जयराम कैबिनेट कलः कर्फ्यू में मिलेगी ढील-चलेंगी बसें! क्या बागवानों को हुए नुकसान की होगी भरपाई

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

जयराम कैबिनेट कलः कर्फ्यू में मिलेगी ढील-चलेंगी बसें! क्या बागवानों को हुए नुकसान की होगी भरपाई

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कल यानी की 5 जून को कैबिनेट की बैठक का आयोजन होना तय हुआ है। वहीं, कल शिमला स्थित अतिथिगृह पीटर हॅाफ में साढ़े दस बजे होने वाली इस बैठक से पहले सीएम जयराम ठाकुर आज दोपहर चंड़ीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: फंदे ले लटका मिला युवक, जेब में था ज़हर का पैकेट; पुलिस भी कंफ्यूज, जांच में जुटी

कल होने वाली यह बैठक तमाम सारे स्थगित पड़े निर्णयों की वजह से काफी अहम हो जाती है। तो आइए इस खबर में जानते हैं कि कल होने वाली कैबिनेट में प्रदेश सरकार क्या-क्या फैसले ले सकती है। 

क्या बढ़ेगा दुकानों को खोलने का समय:

प्रदेश सरकार द्वारा सूबे में सात जून तक लगाए गए कर्फ्यू के कारण दुकानों को सीमित समय तक ही खोलने की अनुमति दी गई है। बता दें कि प्रदेश में बीते कुछ दिनों में कोरोना मामले कम हुए हैं। जिस कारण अब जयराम सरकार कर्फ्यू  में ढील बरतने के मूड में नजर आ रही है। कल सीएम जयराम की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में दुकानों के खुलने के समय को बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: बकरी चरा रही थी 17 वर्षीय किशोरी, अकेले देख पिता ने ही लूट ली बेटी की आबरू

कोविड कर्फ्यू होने के कारण प्रदेश में लगभग पिछले 28 दिनों से परिवहन सेवा को स्थगित किया गया है। वहीं, इस मुद्दे पर कल जयराम सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। कैबिनेट की बैठक में सरकार परिवहन सेवा बहाल करने का निर्णय ले सकती है। वहीं, अगर राज्य में बस सेवा शुरू की जाती है तो इसके लिए सरकार SOP जारी कर सकती है। पहले भी सरकार ने 50 फिसदी ऑक्यूपेंसी पर बस सेवा शुरू की थी। 

स्कूल बुलाए जा सकते हैं छात्र और अध्यापक भी:

कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश सरकार ने काफी समय से शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया था। वहीं, जयराम सरकार कल होने वाली बैठक में इस मामले पर बड़ा फैसला ले सकती है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट, मैदानी जिलों में चलेगी तेज अंधड़

बीते दिनों प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीबीएससी बोर्ड 12वीं कक्षा के छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया गया। मोदी सरकार द्वारा लिए गए फैसले पर जयराम सरकार ने कहा था कि वे भी केंद्र के इस निर्णय का समर्थन करेंगे। प्रदेश सरकार पहले ही 10वीं के छात्रों को प्रमोट कर चुकी है। वहीं, 12वीं कक्षा के छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय जयराम सरकार कल हो रही बैठक में ले सकती है।  

बागवानों को राहत देगी सरकार:

हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों हुई भारी वर्षा व ओलावृष्टि के कारण काफी किसानों की फसल खराब हो गई है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सेब को नुकसान पहुंचा है। वहीं, नीचले व मध्य क्षेत्रों में सेब की अच्छी फसल है। इस बार 4 करोड़ से अधिक पेटियों के उत्पादन का अनुमान है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते एंटी हैल नेट को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में बागवानों को सरकार से काफी उमीदें हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ