जयराम सरकार ने बढ़ाया 36 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का मान्देय, निर्देश जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

जयराम सरकार ने बढ़ाया 36 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का मान्देय, निर्देश जारी


शिमला।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश की करीब 36 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी वर्करों के मानदेय में बढ़ोतरी के निर्देश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बजट घोषणा को लागू करते हुए यह निर्देश जारी किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: सीढ़ियों से गिरे पूर्व विधायक, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम; CM ने जताया शोक

अब से आंगनबाड़ी वर्करों को अब प्रति प्रतिमाह 7300 रूपए, सहायिकाओं को 3800 रूपए और मिनी आंगनबाड़ी वर्करों को 5200 रूपए मानदेय मिलेगा। 1 अप्रैल 2021 से बढ़ा हुआ मानदेय जारी किया जाएगा। 

महिला एवं बाल विकास निदेशालय ने इस बाबत लिखित निर्देश जारी कर दिए हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में मुख्यमंत्री ने प्रतिमाह 500 रूपए, सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी वर्करों के मानदेय में 300 रूपए प्रतिमाह की बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ