कल डेट बदलते ही चलेगा महंगाई का चाबुक! 1 जुलाई से कार-बाइक महंगे होने समेत होंगे 7 बदलाव

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

कल डेट बदलते ही चलेगा महंगाई का चाबुक! 1 जुलाई से कार-बाइक महंगे होने समेत होंगे 7 बदलाव


शिमला।
आज रात के 12 बजने के साथ ही आप साल 2021 के अगले महीने यानी जुलाई में प्रवेश कर जाएंगे। लेकिन क्या आपको इस बात की खबर भी है कि कैलेंडर का पन्ना पलटने के साथ ही आपको महंगाई की चोट लगने वाली है। दरअसल, 1 जुलाई से देश में कुछ चीजों के महंगे होने के साथ ही साथ कई सारे बदलाव भी होने वाले हैं। 

वहीं, बदलावों का सीधा असर आपकी जेब के साथ-साथ आपकी जिंदगी पर भी पड़ने वाला है। इसलिए जरूरी है कि नियमों की जानकारी पहले ही अपने पास रखें। ऐसे में हम आपको इस खबर में ऐसे 9 बदलावों के बारे में बता रहे हैं जिनका सीधा असर आप पर पड़ेगा।

मारुति और हीरो गाड़ियों के दाम बढ़ाएंगी

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कारें और बाइक निर्माता कंपनी हीरो की मोटरसाइकिलें एक जुलाई से महंगी हो जाएंगी। बतौर रिपोर्ट्स, हीरो अपनी स्कूटर और मोटरसाइकिल की एक्स-शो रूम कीमतें तीन हजार रुपए तक बढाने जा रही है। वहीं, मारुति भी अपनी कई सेगमेंट की कारों की कीमत में इजाफा करेगा।

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो ने लॉन्च किया डेली 3 GB डेटा वाला प्लान: फ्री कॉलिंग के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं

LPG सिलेंडर की कीमतों में हो सकता है बदलाव

वहीं, केंद्र सरकार द्वारा हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतों में होने वाले परिवर्तन के संबंध में रेट का ऐलान किया जाता। बता दें कि पिछले महीने केंद्र द्वारा घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। जबकि 9 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 122 रुपए कटौती की गई थी। ऐसे में इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में परिवर्तन कर सकती है। 

SBI का फैसला: ATM से पैसे निकलना होगा महंगा 

इसके अलावा कल यानी 1 जुलाई से ATM से पैसा निकलना महंगा हो जाएगा। इसके साथ ही साथ चेकबुक का इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को एक्स्ट्रा चार्ज भी चुकाना पड़ेगा। नए आदेशों के तहत SBI के ATM या बैंक ब्रांच से 4 बार कैश की निकासी फ्री होगा। इसके बाद में फ्री लिमिट के बाद कैश निकालने पर कार्ड धारक को 15 रुपए और GST चुकाना। 

लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन

वहीं, इस महीने से ड्राइविंग के लिए लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब आपको आरटीओ दफ्तर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब से ऑनलाइन आवेदन करने के साथ  टेस्ट भी घर से ही टदिया जा सकेगा। वहीं, टेस्ट में पास करने के बाद आपका लर्निंग लाइसेंस आपके घर पहुंचा दिया जाएगा। हालांकि, स्थाई लाइसेंस प्राप्त करने के लिए अब भी ट्रैक पर वाहन चलाकर दिखाना जरूरी होगा। 

यह भी पढ़ें: कल से बदल जाएगा महीना: 15 दिन बंद रहेंगे बैंक- यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

IDBI बैंक से पैसे निकालना होगा महंगा

इसी तरह IDBI बैंक 1 जुलाई से चेक लीफ चार्ज, सेविंग अकाउंट चार्ज और लॉकर चार्ज में बदलाव करने जा रहा है। इन बदलावों के तहत बैंक ने नकद जमा (होम और नॉन-होम) के लिए मुफ्त सुविधा को सेमी अर्बन और रूरल ब्रांचों में मौजूदा 7 और 10 बार से घटाकर 5-5 बार कर दिया है। इसी तरह ग्राहकों को अब हर साल सिर्फ 20 पन्ने की चेक बुक फ्री मिलेगी। उसके बाद प्रत्येक चेक के लिए बैंक उपभोक्ता को अलग से 5 रुपए का भुगतान करना होगा। 

इस बैंक के ग्राहकों को करना होगा नए IFSC कोड का इस्तेमाल 

सिंडिकेट बैंक, कैनरा बैंक में मर्ज हो चुका है। इसलिए अब 1 जुलाई से बैंक के IFSC कोड बदले जा रहे हैं। सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को अब अपनी बैंक शाखा के लिए नए IFSC कोड लेना होगा।

यह भी पढ़ें: कल यानी 1 जुलाई से होंगे ये 6 बड़े बदलाव: बैंक-ATM, गैस सिलेंडर और बचत स्कीम से जुड़ी है बात

आधार की तर्ज पर ज्वेलरी के हर नग की यूनीक पहचान होगी अनिवार्य

वहीं, इस महीने से 1 जुलाई से ज्वेलरी के हर नग की विशिष्ट पहचान (यूआईडी) अनिवार्य बनाने जा रही है। दरअसल, इस व्यवस्था की मदद से गहने चोरी हो जाने या कहीं गुम हो जाने के बाद अगर यह गलाए नहीं गए हैं तो इनके वास्तविक मालिक की पहचान बड़ी आसानी से की जा सकेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ