हिमाचल: इस घर में अपने आप कहीं भी-कभी भी लग जा रही आग, लोग परेशान; लाखों का नुकसान

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: इस घर में अपने आप कहीं भी-कभी भी लग जा रही आग, लोग परेशान; लाखों का नुकसान


कांगड़ा: घर में अचानक से रहस्यमयी तरीके से आग लग जा रही है। मामला कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी का है। लोगों की बीच अलग-अलग तरह की चर्चा जोड़ पकड़ रही है। कुछ लोग भूत-प्रेत को लेकर सशंकित हैं तो कुछ दैवीय शक्ति मान रहे हैं।

लाखों की संपत्ति जल कर हुई राख:


मिली जानकारी के अनुसार यह रहस्यमयी आग देहरा के बणी पंचायत निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य होशियार सिंह के घर में पिछले 15 दिन से लग रही है। घर के सभी कमरों के हर कोने में अपने आप यह आग पकड़ रही है, जिसकी वजह से गृहस्वामी का लाखों का नुकसान हो चुका है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में भावी शिक्षकों की टेंशन खत्म: साल 2011 से TET की वैधता हुई आजीवन

डर की वजह से परिवार के लोग रात-रात भर जाग कर घर की पहरेदारी कर रहे हैं। घर में रखे बेड बॉक्स, दरवाजे, खिड़कियां सब जलकर राख हो रहे हैं। गैस सिलिंडर जैसे आग बढ़ाने वाले सामान घर के बाहर रख दिए गए हैं।

पानी डालने पर भी पूरी तरह से नहीं बुझती है यह आग:


अचानक पकड़ रही आग को बुझाने के लिए सभी कमरों पानी से भरी चार-पांच बाल्टियां रखी गई हैं। ताकि तत्काल आग को बुझाया जा सके। हालांकि, पानी डालने से भी आग पूरी तरह से नहीं बुझती हैं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: जेल में फैले कोरोना से कैदी की गई जान, इस फर्जीवाड़े के मामले में था बंद

गृहस्वामी होशियार सिंह व उनके बेटे अमित ठाकुर ने बताया कि परिवार कुछ नहीं समझ पा रहा है कि हो क्या रहा है। उन्‍होंने इस समस्या से निजात के लिए कई उपाय किए हैं। लेकिन अभी तक राहत नहीं मिल सकी है। परिवार डर में है कि इस रहस्यमयी आग से कोई अप्रिय घटना ना घट जाए।

पहली बार नहीं उठ रहीं हैं रहस्यमयी आग की लपटें:

गौरतलब है कि इस इलाके में रहस्यमयी आग की लपटें पहली बार नहीं उठ रहीं हैं। यह सिलसिला पिछले दो दशक से चल रहा है। कभी ज्‍वालमुखी तो कभी टिहरी में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। ज्‍वालामुखी के एक प्रतिष्ठित परिवार पर करीब डेढ़ दशक पहले रहस्यमयी आग ने कहर भरपाया था। 


यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव को लेकर अलर्ट मोड में कांग्रेस आलाकमान: संजय दत्त को बनाया सहप्रभारी

उस समय भी ठीक इसी घटना की तरह घर में रखे बेड, खिड़कियों, अलमारियों तथा मकान की छत पर एकाएक ही आग भड़क रही थी। परिवार ने लाख कोशिशों के बाद तथा कई जप तप व पूजा पाठ से इस समस्या से पार पाया था। एक दशक पहले ही ज्‍वालामुखी की साथ लगती टिहरी पंचायत में भी इस तरह की घटना हुई थी।

रहस्‍यमयी आग से दहशत में लोग:


जिला परिषद उपाध्यक्ष कांगड़ा स्नेहलता परमार का कहना है बणी में रहस्यमयी आग से लोग दहशत में हैं। परिवार का काफी नुकसान भी हुआ है। हमनें मौका देखा है आग कब कहां भड़क जाए, कोई पता नहीं लगा पा रहा है। यह चिंता का विषय है। मैंने खुद इस परिवार के एक सदस्य के पहने हुए कपड़ों में एकदम से आग लगती हुए देखी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ