सोलनः हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जिले स्थित चायल से लगभग 18 किलोमीटर दूर जुन्गा के तहत पड़ने वाले गांव कावग में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: कल यानी 1 जुलाई से होंगे ये 6 बड़े बदलाव: बैंक-ATM, गैस सिलेंडर और बचत स्कीम से जुड़ी है बात
मृतक शख्स की पहचान 33 वर्षीय बृजलाल के रूप में हुई है। बतौर रिपोर्टस बृजलाल टेलीफोन के खंभे पर काम करने के लिए चढ़ा हुआ था। इस बीच अचानक से उसे करंट लगा और वे बेसुध होकर जमीन पर गिर गया। मौके पर मौजूद लोग बृजलाल को प्राथमिक उपचार के लिए चायल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: एक साथ अंतिम यात्रा पर निकले 9 घरों के सपूत, हुआ सामूहिक दाह संस्कार
वहीं, जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मामले के संदर्भ में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks