हमीरपुर: महिला अपने बच्चों समेत परिवार के सभी लोगों को जहर मिला खाना खिलाकर फरार हो गई। गनीमत रही कि सभी बेहोश रहे किसी की जान नहीं गई। मामला हमीरपुर जिला अंतर्गत नादौन के बेला पंचायत का है।
रात भर बेसुध रहा पूरा परिवार:
आरोपी महिला के पति ने बताया कि उसकी शादी को लगभग आठ साल हुए हैं। चार बच्चे हैं। शादी के 6 साल बाद पत्नी दो बच्चों को साथ लेकर घर से भाग गई और दो बच्चों को छोड़ गई। एक हफ्ते पहले ही डेढ़ साल के अंतराल के बाद घर लौटी थी। मंगलवार रात को खाने में जहर मिलाकर परिवार के सभी सदस्यों पति संजीव, वृद्धा सास और तीन बेटे और एक बेटी को खिला कर फरार हो गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: जूते उतारे, मोबाइल-पर्स नीचे रखा; फिर हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ गया युवक
जहर मिला खाना खाने से पूरा परिवार रात भर बेहोश रहा। इसी दौरान आरोपी महिला घर से भाग गई। आसपास के लोगों ने बुधवार सुबह सभी को बेसुध हालत में ही अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी का उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में कल से महंगा मिलेगा वेरका और अमूल दूध: दाम बढ़ाने का किया गया है ऐलान
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। आरोपी महिला के पति के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि पीड़ितों के बयान लेकर मामले की आगे छानबीन की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks