हिमाचल: शादी के 5 दिन पहले ही पकड़ में आ गई 'गुरु रंधावा' की दीवानी; पुलिस को दे रही थी चकमा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: शादी के 5 दिन पहले ही पकड़ में आ गई 'गुरु रंधावा' की दीवानी; पुलिस को दे रही थी चकमा

हमीरपुर/लुधियाना: गुरु रंधावा की दीवानगी में शादी के पंद्रह दिन पहले घर से भागी लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त लड़की गुरदासपुर के एक होटल में ठहरी हुई है।

केवल 19 साल है उम्र:

प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरदासपुर स्थित उक्त होटल में छापेमारी की लेकिन तब तक लड़की उस होटल से चेक आउट कर चुकी थी। पुलिस टीम की अनुसंधान जारी रही और लड़की को बड़सर पुलिस ने उसे लुधियाना से रेस्क्यू कर लिया। पुलिस टीम लड़की को साथ लेकर हमीरपुर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें: गुरू रंधावा के लिए लाखों का गहना-नगदी के साथ घर से भागी युवती, 15 दिन बाद थी शादी

बता दें कि हमीरपुर अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र बड़सर के एक गांव से युवती लापता हो गई थी। परिजनों ने इस बारे में 19 जून को बड़सर पुलिस थाना में शिकायत दी थी। बताया जा रहा था कि लड़की गुरु रंधावा की बड़ी फैन है और ट्विटर पर किसी लड़के ने रंधावा से मिलवाने का वादा किया। जिसके बाद लड़की घर से फरार हो गई। 15 दिन बाद लड़की की शादी होनी थी। लड़की को 10 दिन बाद यानी शादी से पांच दिन पहले बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल BJP ने सुलझाया अंतर्कलह, पार्टी चीफ के गृह जिले से आया इस्तीफा हुआ वापस

युवती से काफी देर तक पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। युवती ने भी पुष्टि की है कि वह गायक गुरु रंधावा से मिलने के लिए पंजाब गई थी, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ