हिमाचल में इसी महीने आ रहा है मानसून: पहाड़ों के लिए बुरी खबर, इस बार होगी कम बारिश

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में इसी महीने आ रहा है मानसून: पहाड़ों के लिए बुरी खबर, इस बार होगी कम बारिश

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से इंद्रदेव कहर बरपा रहे हैं और लगातार मौसम खराब रहने की ख़बरें सामने आ रहीं हैं। इस सब के बीच सूबे में अब मानसून के दस्तक देने से जुडी अपडेट सामने आई है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: बीयर भरा ट्रक पुलिया से खड्ड में गिरा, ड्राइवर समेत दो की गई जान; 2 पहुंचे अस्पताल

ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में इसी महीने में लगभग 25 जून को दक्षिण पश्चिम मानसून प्रवेश कर सकता है। इस सब के बीच सूबे के पहाड़ी लोगों को एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है कि हिमाचल प्रदेश में इस बार भी बीते वर्ष की तरह सामान्य से कम बारिश होगी। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: ढांक से नीचे गिरकर मरा 44 वर्षीय शख्स, नियमानुसार मिलेगी चार लाख की राहत राशि

इस बारे में जानकारी देते हुए आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा ने बताया कि इस बार दक्षिण पश्चिम मानसून के चलते पूर्वी व पश्चिमी हिस्सों में बारिश सामान्य से थोड़ी कम रह सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्व और उत्तर पूर्व के कुछ राज्यों में सामान्य से कम बारिश होगी। इनमें जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश के ऊपरी हिस्से वाले जिले शामिल हैं। 

10 से 15 जून तक आ सकता है प्री मानसून 

वहीं, मानसून के बारे में जानकारी देते हुए मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ मनमोहन सिंह ने बताया कि 31 मई को केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून प्रवेश करने के आसार हैं। ऐसे में संभावना जताई जा सकती है कि 25 जून तक हिमाचल प्रदेश में भी मानसून की बरसात शुरू हो जाएगी। इसी तर्ज पर 10 से 15 जून के बीच प्रदेश में प्री मानसून दस्तक दे सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ