यह भी पढ़ें: हिमाचल: इस घर में अपने आप कहीं भी-कभी भी लग जा रही आग, लोग परेशान; लाखों का नुकसान
पीएम मोदी ने पूछा कि फैसले से पहले आपको टेंशन थी और अब टेंशन गई। तो छात्रों ने कहा कि हां, टेंशन गई। इस पर पीएम ने कहा कि फिर तो मेरा किताब लिखना बेकार है। पीएम मोदी ने कहा कि कक्षा 12 के छात्र हमेशा भविष्य के बारे में सोचते रहते हैं। 1 जून तक आप सभी परीक्षा की तैयारी कर रहे होंगे।
सोलन, हिमाचल प्रदेश के एक छात्र से हुई बात
प्रधानमंत्री ने सीबीएसई की कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द होने के मद्देनजर कक्षा 12 के छात्रों के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री ने पूछा कि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द होने की बात सुनकर उन्हें कैसा महसूस हुआ।
#WATCH | PM Modi gets candid with students during surprise interaction, asks them about their hobbies and exercise routine. Students thank him for the cancellation of CBSE class 12 board exams pic.twitter.com/MjI3Gfpy1f
— ANI (@ANI) June 3, 2021
सोलन, हिमाचल प्रदेश की एक छात्रा कशिश नेगी ने उन्हें यह कहते हुए धन्यवाद दिया कि यह एक अच्छा निर्णय है। मोदी ने छात्रों से कहा कि उन्हें परीक्षाओं को लेकर कभी भी तनाव में नहीं रहना चाहिए, परीक्षाएं रद्द करने का फैसला उनके हित में लिया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बेटे के निधन से लगा था धक्का, गम नहीं झेल सके इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह राणा; टूटी सांसें
पीएम मोदी ने उन्हें भारत की आजादी के 75 साल पर एक निबंध लिखने और शोध करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि भारत का युवा सकारात्मक और व्यवहारिक है।
उन्होंने छात्रों से सवाल किया कि परीक्षा रद्द होने के बाद वे अपना कैसे समय बिताएंगे; क्या वे आईपीएल, चैंपियंस लीग देखेंगे या ओलंपिक की प्रतीक्षा करेंगे। मोदी ने छात्रों से कहा कि स्वास्थ्य ही धन है; उनसे सवाल किया कि वे शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए क्या करते हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks