हिमाचली छात्रा से हुई PM मोदी की बात: स्टूडेंट्स-पैरेंट्स की मीटिंग में अचानक पहुंचे थे

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचली छात्रा से हुई PM मोदी की बात: स्टूडेंट्स-पैरेंट्स की मीटिंग में अचानक पहुंचे थे

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज सीबीएसई छात्रों और उनके माता-पिता को उस समय चौंका दिया जब वह शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित वर्चुअल सेशन में शामिल हुए। उन्होंने छात्रों और उनके अभिभावकों के मुद्दों और चिंताओं को सुना। मीटिंग में अचानक से पीएम मोदी को देखकर सब चौंक गए। पीएम मोदी ने उनसे कहा कि मैंने आपको डिस्टर्ब तो नहीं किया। आप लोग ऑनलाइन कैलरी बर्न कर रहे थे। अब एग्जाम का आपको टेंशन नहीं है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: इस घर में अपने आप कहीं भी-कभी भी लग जा रही आग, लोग परेशान; लाखों का नुकसान

पीएम मोदी ने पूछा कि फैसले से पहले आपको टेंशन थी और अब टेंशन गई। तो छात्रों ने कहा कि हां, टेंशन गई। इस पर पीएम ने कहा कि फिर तो मेरा किताब लिखना बेकार है। पीएम मोदी ने कहा कि कक्षा 12 के छात्र हमेशा भविष्य के बारे में सोचते रहते हैं। 1 जून तक आप सभी परीक्षा की तैयारी कर रहे होंगे। 

सोलन, हिमाचल प्रदेश के एक छात्र से हुई बात 

प्रधानमंत्री ने सीबीएसई की कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द होने के मद्देनजर कक्षा 12 के छात्रों के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री ने पूछा कि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द होने की बात सुनकर उन्हें कैसा महसूस हुआ। 

सोलन, हिमाचल प्रदेश की एक छात्रा कशिश नेगी ने उन्हें यह कहते हुए धन्यवाद दिया कि यह एक अच्छा निर्णय है। मोदी ने छात्रों से कहा कि उन्हें परीक्षाओं को लेकर कभी भी तनाव में नहीं रहना चाहिए, परीक्षाएं रद्द करने का फैसला उनके हित में लिया गया है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: बेटे के निधन से लगा था धक्का, गम नहीं झेल सके इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह राणा; टूटी सांसें

पीएम मोदी ने उन्हें भारत की आजादी के 75 साल पर एक निबंध लिखने और शोध करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि भारत का युवा सकारात्मक और व्यवहारिक है। 

उन्होंने छात्रों से सवाल किया कि परीक्षा रद्द होने के बाद वे अपना कैसे समय बिताएंगे; क्या वे आईपीएल, चैंपियंस लीग देखेंगे या ओलंपिक की प्रतीक्षा करेंगे। मोदी ने छात्रों से कहा कि स्वास्थ्य ही धन है; उनसे सवाल किया कि वे शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए क्या करते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ