चंबा टू चाइना: चीन में लोगों को योग सिखा रहा हिमाचल का छोरा 'रवि भारद्वाज', देखें वीडियो

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

चंबा टू चाइना: चीन में लोगों को योग सिखा रहा हिमाचल का छोरा 'रवि भारद्वाज', देखें वीडियो

चंबा। अभी तक आपने चांदनी चौक टू चाइना के बारे में सुन रखा होगा लेकिन इस खबर में हम आपको एक हिमाचल प्रदेश के एक युवक के चंबा टू चाइना के सफ़र के बारे में बताने जा रहे हैं। जिले के पनेला गांव का रवि भारद्वाज पिछले 5 साल से चीन में योग गुरु बन उभरा है। 

खुशी की बात यह है कि चीनी लोग उनसे बड़ी तन्मयता के साथ योग सीख रहे हैं। चंबा जिले के छोटे से गांव पनेला का रवि कई साल से चीन में रहकर लोगों को योग सिखा रहा है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: 17 दिन तक जंग लड़ने के बाद 5वीं महिला ने गंवाई जान, पिकअप समेत खाई में जा गिरी थी

साल 1990 में सरकारी विभाग में चालक ज्ञान चंद के घर पैदा हुए रवि ने जमा-2 कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से 3 वर्षीय डिग्री हासिल की। 

इसके अलावा गुड़गांव हैल्थ केयर योगा स्टूडियो में भी करीब एक वर्ष तक योग शिविरों में हिस्सा लिया। चंडीगढ़ में करीब एक साल तक योग शिक्षक के रूप में सेवाएं देने के बाद रवि ने चीन का रुख किया। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: 10 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट हुआ जारी, अंधड़ और बिजली गिरने की आशंका

योग सिखाने के लिए चीनी कंपनी के ऑफर लैटर को स्वीकार कर रवि चीन तो पहुंच गया लेकिन चीनी भाषा का ज्ञान न होना समस्या बन गई। मेहनती रवि ने अपने प्रयास जारी रखे और चीनी भाषा भी सीख ली। 

चीन के स्कूलों के शिक्षकों को योग सिखाने के बाद वर्तमान में रवि जिलिन प्रांत के चांगचुंग जिले में रहकर लोगों को योग सिखा रहा है। रवि ने चीन में ही एक चीनी लड़की से शादी की, जिसको अब वह योगिता बुलाता है। उनका बेटा अमन अब एक साल का हो गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ