हिमाचल में रातोंरात बड़ा तबादला: स्वास्थ्य सचिव समेत नौ IAS कर दिए इधर-उधर, देखें लिस्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में रातोंरात बड़ा तबादला: स्वास्थ्य सचिव समेत नौ IAS कर दिए इधर-उधर, देखें लिस्ट


शिमला। हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच सूबे की जयराम सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रही है, इसी कड़ी में जयराम सरकार ने रातों-रात बड़ा फैसला लेते हुए बुधवार को नौ आईएएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: सीढ़ियों से गिरे पूर्व विधायक, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम; CM ने जताया शोक

इनमें अतिरिक्त मुख्य सचिव से लेकर सचिव स्तर के आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया। मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची की ओर से आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: जयराम सरकार ने बढ़ाया 36 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का मान्देय, निर्देश जारी

सचिव स्वास्थ्य और बागवानी अमिताभ अवस्थी अब स्वास्थ्य के साथ आयुर्वेद विभाग भी देखेंगे। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासू को सचिव  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले का अतिरिक्त जिम्मा सौंप दिया है। लंबे समय से वह सिर्फ सीईओ हिमाचल प्रदेश का ही कार्यभार देख रहे थे। अब प्रदेश में एक विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव से पहले उन्हें यह अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। 

इन तबादलों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें 

  • प्रदेश बिजली बोर्ड के अध्यक्ष का जिम्मा संभाल रहे अतिरिक्त मुख्य सचिव (एमपीपी, पावर, एनसीईएस एंड इंडस्टरी) राम सुभाग सिंह अब अतिरिक्त मुख्य सचिव (परिवहन, श्रम एवं रोजगार और उद्योग) 
  • अतिरिक्त मुख्य सचिव (कृषि, पशुपालन और मत्स्य) निशा सिंह को दिल्ली में हिमाचल सरकार का सलाहकार (स्वास्थ्य) , अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन) का अतिरिक्त कार्यभार भी 
  • अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) आरडी धीमान जो वन एवं भाषा व संस्कृति का अतिरिक्त दायित्व संभाल रहे हैं, वे अब अतिरिक्त मुख्य सचिव (एमपीपी, पावर और एनसीईएस), धीमान को हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के चेयरमैन भी बनाया, इसके अलावा वह अतिरिक्त मुख्य सचिव (भाषा, कला व संस्कृति) का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे।
  • प्रधान सचिव (परिवहन, श्रम एवं रोजगार, पर्यावरण, विज्ञान व तकनीक) केके पंत को प्रधान सचिव (राजस्व),  प्रधान सचिव (पर्यावरण, विज्ञान व तकनीक) का कार्यभार भी 
  • प्रधान सचिव (जनजातीय विकास) ओंकार चंद शर्मा को प्रधान सचिव (बागवानी) का अतिरिक्त दायित्व
  • सचिव (स्वास्थ्य व परिवार कल्याण और बागवानी) अमिताभ अवस्थी अब सचिव (स्वास्थ्य व परिवार कल्याण और आयुर्वेद) 
  • सचिव (आयुर्वेद, तकनीकी शिक्षा, और प्रिंटिंग व स्टेशनरी) अजय कुमार शर्मा को सचिव (तकनीकी शिक्षा, कृषि, प्रिंटिंग व स्टेशनरी) 
  • सचिव (युवा सेवाएं व खेल) एसएस गुलेरिया जो कांगड़ा मंडलायुक्त का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे, अब सचिव (मत्स्य) का कार्यभार भी 
  • निदेशक उद्योग हंस राज शर्मा अब सचिव (पशु पालन ) का कार्यभार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ