हिमाचल: मातम में शामिल हो जा रहा था परिवार, रास्ते में कार का हुआ टक्कर; पहुंच गए अस्पताल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: मातम में शामिल हो जा रहा था परिवार, रास्ते में कार का हुआ टक्कर; पहुंच गए अस्पताल

मंडी: तेज रफ़्तार रोज लोगों की जान की वजह बनता है। बावजूद लोग सही ढंग से गाड़ी नहीं चलाते हैं। ताजा मामला मंडी जिले के सरकाघाट का है जहां पंजाब नंबर की एक कार नबाही पुल के पास से दुघर्टनाग्रस्त हो गई। जिसमें  गाड़ी में सवार सभी सात लोग, जिनमें दो बच्चे भी थे, गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।

मातम में शामिल होने जा रहे थे:

सभी कार सवार पटियाला से सरकाघाट उपमंडल के चड्डी गांव मातम के लिए जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी की रफ़्तार काफी अधिक थी। जस कारण नाबाही पुल के पास गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और सड़क किनारे स्थित पैरापिट से टकड़ा गई। गनीमत रही कि मौके पर किसी की जान नहीं गई। सभी घायल उपचाराधीन हैं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: घर से भागी बहु 18 महीने बाद वापस लौटी; सास, पति, बच्चों को जहर देकर फिर से भाग गई

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि धमाके को सुन आसपास के लोग घटनास्थल पर इक्कठे हो गए। सभी ने घायलों को बाहर निकाल नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले जाया गया, जहां उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: जूते उतारे, मोबाइल-पर्स नीचे रखा; फिर हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ गया युवक

घायलों की पहचान प्रीति (26) पत्नी मोहिंदर, यादवी (12) पुत्री सुरेंद्र, प्रीतम (55) पुत्र पुरविया राम मोहिन्दर सिंह (30) पुत्र प्रीतम, मीरा देवी (54) पत्नी प्रीतम, सात्त्विका (1) पुत्री सुरेंद्र व सोनम (28) पत्नी मोहिंदर राणा के तौर पर की गई है। सभी घायल चड्ढी गांव के हैं और एक ही परिवार से संबंध रखते हैं। घटना की पुष्टि डी एस पी चंद्रपाल सिंह ने की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ