इस वजह से हिमाचल में विदेशी कैदियों के नहीं लग रही वैक्सीन: अब अलग बैरक में रखा जाएगा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

इस वजह से हिमाचल में विदेशी कैदियों के नहीं लग रही वैक्सीन: अब अलग बैरक में रखा जाएगा

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन अभियान जोर-शोर से चल रहा है। पहले वैक्सीन केवल 45 वर्ष के उपर वाले वर्ग को ही लग रही थी। लेकिन अब प्रदेश में 18 से 44 वर्ष की उम्र वाले व्यक्तियों को भी वैक्सीनेट किया जा रहा है। वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसी भी व्यक्ति के पास भारत की नागरिकता का होना जरूरी है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना रिपोर्ट का खेल: सुबह फोन पर बताया पॅाजिटिव, शाम को मैसेज में कर दिया नेगेटिव

वहीं, जब कोई व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करता है, तो इस प्रक्रिया के दौरान उससे पहचान पत्र या आधार कार्ड मांगा जाता है। पहचान पत्र देने के बाद ही आप इस प्रक्रिया के लिए पात्र माने जाते हैं। अब इन्हीं सारे नियमों के चलते हिमाचल प्रदेश की जेलों में बंद विदेशी कैदियों का वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है। क्योंकि उनके पास कोई भी भारतीय पहचान पत्र नहीं है, जिसे आधार बनाकर वो वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर हो सकें। ऐसे में जेल में बंद सौ से ज्यादा विदेशियों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में सुबह सवेरे पकड़ी 5 लाख की चरस: 20 साल है आरोपी लड़के की उम्र- ले जा रहा था मुंबई

बता दें कि जेलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए उच्च स्तरीय कमेटी के निर्देशों पर 45 साल से ज्यादा उम्र के कैदियों और जेल के स्टाफ को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसके साथ ही इससे कम उम्र के कैदियों व कर्मचारियों को भी वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया जारी है। बताया जा रहा है कि जब तक विदेशी कैदियों को वैक्सीन लगाए जाने की कोई व्यवस्था नहीं होती, तब तक जेल में आने वाले नए कैदियों को अलग बैरक में रखा जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ