हिमाचल में आज से 4 बजे बंद होंगे बैंक: जानें कितने बजे तक ग्राहकों को मिलेंगी सेवाएं

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में आज से 4 बजे बंद होंगे बैंक: जानें कितने बजे तक ग्राहकों को मिलेंगी सेवाएं

शिमला। हिमाचल प्रदेश के राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने सभी बैंक और वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक करने के बाद यह फैसला लिया गया कि सूबे में मंगलवार से दोपहर दो बजे तक बैंकों में ग्राहकों को सेवाएं मिलेंगी। वहीं, अब से दोपहर चार बजे बैंक बंद होंगे। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: अब तय संख्या में दफ्तर आएंगे कर्मचारी, जारी हुआ विभागीय रोस्टर, हाजरी का तरीका बदला

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि एक जून से दोपहर दो बजे की जगह अब चार बजे बैंक बंद कर दिए जाएंगे। ग्राहकों को दी जाने वाले सेवा सुबह दस से दोपहर दो बजे तक मिलेगी। इसके अलावा छह जून तक प्रदेश के सभी बैंक शनिवार को बंद रखे जाएंगे। 

बैंक में मास्क पहनकर नहीं आने वाले और उचित दूरी बनाकर अपनी बारी का इंतजार नहीं करने वाले ग्राहकों को सेवाएं नहीं दिए जाने का फैसला भी लिया गया। बैंकों में पचास फीसदी स्टाफ को ही अभी बुलाने का फैसला लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ