हिमाचल: एक साथ अंतिम यात्रा पर निकले 9 घरों के सपूत, हुआ सामूहिक दाह संस्कार

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: एक साथ अंतिम यात्रा पर निकले 9 घरों के सपूत, हुआ सामूहिक दाह संस्कार

सिरमौर: बीते कल सिरमौर में हुई सड़क दुर्घटना में गई लोगों की जान से पूरे प्रदेश की आंखें नम हैं. 9 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, वहीं 2 की जान अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. मौके पर ही जान गंवाने वाले 9 लोगों का अंतिम संस्कार आज नेड़ा खड्ड किनारे चिखाड़ श्मशान घाट पर किया गया.

एक साथ दो बेटे के चिता को दिया कंधा:

एक साथ नौ चिताएं जलता देख मौजूद लोगों की आंखें नम थीं, हर कोई द्रवित था. इन्हीं में से एक बलीराम ने अपने दो बेटों की अर्थियों को कंधा दिया। जिन घरों के चिराग इस दुर्घटना में बुझ गए हैं, उनपर तो मानो दुखों का पहाड़ टूट गया है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में रफ्तार पकड़ने वाला है मानसून: 10 जिलों में 5 दिनों तक होगी भारी बारिश, गिरेगी बिजली!

सोमवार को टिंबी के निकटटिंबी-मिल्लाह मार्ग पर हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन लोग मौके से जिंदा बचे थे, जिनमें भी दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, तीसरे व्यक्ति कामना राम (57 वर्ष) का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है. उनकी भी जिंदगी और मौत से भीषण लड़ाई जारी है.

यह भी पढ़ें: हिमाचल: बैठक में मिली मंजूरी- 250 नई बसों की होगी खरीद, इन वर्करों के मानदेय में परिवर्तन!

बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने पर चालक अनिल ने चेताया भी कि गाड़ी की ब्रेक फेल हो गई तो गाड़ी में बैठे युवाओं ने इस बात पर विश्वास नहीं किया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: पॉवर पाते ही एक्शन में आए SP गुरुदेव, जब्त की चरस की बहुत बड़ी खेप

लेकिन एक व्यक्ति कामना राम ने चलती गाड़ी से छलांग लगा दी थी, कुछ क्षणों में गाड़ी गहरी खाई में समा गई। अनिल के पिता खजान सिंह ने बताया कि दुल्हन को मायके से मिले सामान के लिए यह गाड़ी भटेवड़ी गई थी जो चुमनल के निकट ब्रेकफेल होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उधर हादसे को लेकर जिलाधीश सिरमौर आरके गौतम ने शिलाई उपमंडलाधिकारी सुरेश कुमार सिंघा को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ