कांगड़ाः धर्मशाला विधायक विशाल नैहरिया और उनकी अधिकारी पत्नी के बीच का हाई प्रोफाइल मामला अब यू टर्न ले लिया है। जहां अब तक प्रशासन पर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर दवाब बनाने की कवायद चल रही थी। वहीं, अब पत्नी ओशिन शर्मा ने ही साफ़ कर दिया है कि वह अपने पति के ऊपर प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाएंगे।
ओशिन का साथ देने वाले करने लगे आलोचना:
ओशिन शर्मा जो चार दिन पहले विडियो जारी कर पति के खिलाफ ज़हर उगल रहीं थी। मार-पीट का आरोप लगाकर अपने जख्म दिखा कर अपने लिए न्याय की मांग कर रहीं थीं। उन्होंने ही अब साफ़ कर दिया है कि वह पति विशाल नैहरिया के खिलाफ एफ.आइ.आर दर्ज नहीं करवाएंगी। बल्कि मामले को लेकर सीधा अदालत जाएंगी और तलाक की अर्जी दाखिल करेंगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल BJP ने सुलझाया अंतर्कलह, पार्टी चीफ के गृह जिले से आया इस्तीफा हुआ वापस
इस मामले के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग ओशिन के साथ सहानूभूति दिखा रहे थे। वहीं, ओशिन का फैसला पलटते ही लोगों का भी विचार बदल गया है। अब तक लोग विधायक विशाल नैहरिया को खड़ी-खोटी सूना रहे थे। वहीं अब ओशिन शर्मा को लोगों के आलोचना का सामना करना पर रहा है।
नेटिजन ओशिन को ड्रामेबाज से लेकर उनके इस कदम को पब्लिशिटी स्टंट तक बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि केस दर्ज नहीं कराना तो वीडियो क्यों लीक किया।
मामले पर सोशल मीडिया यूर्जस का क्या कहना है-
- रानी अज़ाद ने कहा कि संयम बनाए रखो दोनों तो बड़िया होगा, इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगली बार कोई ड्रामा नहीं चलेगा।
- रणजोध गुलेरिया जी का इस विवाद पर कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया पर सोच समझ कर बोलना चाहिए था, अब महिला कांग्रेस की प्रेस वार्ता का क्या होगा।
- अनिल जरयाल जी कहते हैं कि अब कांग्रेस का क्या होगा।
मोहन खयाल ने इस विवाद पर ओशिन शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि नौटंकी क्यों कर रही हो।
डोगरा चंबियाल का कहना है कि अगर एफआईआर दर्ज नहीं करनी थी तो आपने सोशल मीडिया पर वीडियो क्यों लिकआउट किया।
सुरेश कुमार का इस मसले पर कहना है कि यह तो बहुत गलत है किसी का राजनीतिक भविष्य खतरे में डालकर सोशल मीडिया पर बदनाम करना उचित नहीं है।
रवि शर्मा का कहना है कि ये सिर्फ ड्रामा है और कुछ नहीं।
कर्मचंद धिमान कहते हैं कि अगर एफआईआर नहीं करानी थी तो मीडिया के आगे नाक फुला कर रोने की क्या जरूरत थी, आगे भी मार खाओ और पत्नी बन कर रहो।
प्रिया चौहान कहती हैं कि मैडम ठीक नहीं हैं शायद, पहले तो मीडिया से लोगों से मदद मांग रही थी और अब देखो एफआईआर करने से मना कर रही हैं। उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को बेवकुफ मत बनाओ।
कर्म सिंह जी कहते हैं कि ड्रामेबाज हैं।
राम वर्मा जी का कहना है कि ड्रामा करने को फेसबुक पर रोना था।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks