हिमाचल में गज़ब हाल: कोरोना मरीजों के देह की अदला-बदली, शमशान जाने पर चला पता

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में गज़ब हाल: कोरोना मरीजों के देह की अदला-बदली, शमशान जाने पर चला पता

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले स्थित नादौन से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर लापरवाही के चलते कोरोना मृतक मरीज के शवों की अदला-बदली होने खबर सामने आ रही है। बताया गया कि मानसिक परेशानी के चलते एक परिवार के सदस्य किसी दूसरे का ही शव अंतिम संस्कार के लिए लेकर शमशान चले आए। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: 65 साल के कोरोना मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस का टायर फटा, ड्राइवर ने बचा तो लिया पर..

वहीं, जब वे मृतक का अंतिम संस्कार करने लगे तो पता चला कि शव की पहचान ही गलत हो गई। इस वजह से अंतिम संस्कार के लिए करीब दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा। मामला नादौन के निकटवर्ती मण पंचायत का है जहां एक 67 वर्षीय वृद्ध का देहांत मंगलवार सांय हो गया था, परिजनों ने हमीरपुर जाकर शव की पहचान कर ली, परंतु जब बुधवार सुबह शव पंचायत में लाया गया, तो यह शव किसी और का निकला। 

यह भी पढ़ें: जयराम सरकार ने बढ़ाया 36 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का मान्देय, निर्देश जारी

पता चला है कि नादौन क्षेत्र में संक्रमण के कारण हुई मौतों के चलते बुधवार को तीन लोगों के शव लाए गए। इस वाहन में मण पंचायत तथा भरमोटी पंचायत के 2 लोगों के शव लाए गए थे। जो शव मण में लाया गया वह गौना करौर क्षेत्र के वृद्ध का था। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: सीढ़ियों से गिरे पूर्व विधायक, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम; CM ने जताया शोक

एंबुलेंस चालक ने पहले भरमोटी में तथा बाद में करौर क्षैत्र में शव पहुंचाया और वापिस हमीरपुर जाकर मण पंचायत के मृतक का शव लेकर आया। इस दौरान मण में अंतिम संस्कार के लिए करीब 2 घंटे की देरी हुई। इस संबंध में एसडीएम विजय धीमान ने बताया कि तीनों शवों को संबंधित पंचायतों में पहुंचा कर कोविड-नियमों के तहत अंतिम संस्कार करवा दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ