शिमला। हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्तियां निकली हैं। स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न श्रेणियों के 401 पदों को भरने की अधिसूचना जारी कर दी है। आईजीएमसी के कैंसर अस्पताल, नए ट्रामा सेंटर समेत चमियाना में खुलने वाले मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में के लिए भर्तियां निकाली हैं।
डाक्टरों समेत पैरामेडिकल स्टाफ व विभिन्न श्रेणियों के 401 पद भरे जाने है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की और से अधिसूचना जारी कर दी है। चमियाना मल्टी स्पेश्लिस्ट अस्पताल के तो प्रिंसिपल भी तैनात कर दिए गए हैं। आइजीएमसी के प्राचार्य डा. रजनीश पठानिया का अस्पताल का प्रिंसिपल तैनात किया गया है। आइजीएमसी में एनेस्थीसिया विभाग के एचओडी डा. सुरेंद्र ङ्क्षसह को आइजीएमसी प्रिंसिपल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इस साल के अंत तक चमियाना अस्पताल शुरू हो जाएगा।
यहां जानें कहां-किन पदों पर कितनी संख्या में हो रही भर्ती
चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान निदेशालय
- जेओए के 5 पद
- सीनियर असिस्टेंट के 2 पद
- आईजीएमसी के ट्रॉमा सेंटर
- प्रोफेसर के 2 (ऑर्थो और जनरल सर्जरी)
- एसोसिएट प्रोफेसर 2 (ऑर्थो- एनेस्थीसिया)
- एसीस्टेंट प्रोफेसर 6 (ऑर्थो, एनेस्थीसिया, जनरल, न्यूरो)
- सीनियर रेजिडेंट 8 (ऑर्थो-जनरल- एनेस्थीसिया)
- जेओए 2
- सीनियर असिस्टेंट 2
- वार्ड सिस्टर 4
- स्टॉफ नर्स 40
- रेडियोग्राफर 4
- ओटीए 10
- स्टोरकीपर 1
- प्लास्टर असिस्टेंट के 2
टर्शरी केंसर केयर सेंटर
- सीनियर असिस्टेंट 1
- जेओए 1
- वार्ड सिस्टर 2
- नर्स 12
- फार्मासिस्ट1
- मेडिकल सोशल वर्कर 1
चमियाणा में प्रिंसिपल कार्यालय
- प्रिंसीपल 1
- असिस्टेंट कंट्रोलर फाइनेंस 1
- अधीक्षक ग्रेड-1 का 1
- जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर 1
- सीनियर असिस्टेंट 1
- स्टेनो टाइपिस्ट का 1
चमियाना में एमएस कार्यालय
- सीनियर मेडिकल अधीक्षक 1
- मेडिकल अफसर स्टोर 2
- आपात मेडिकल अफसर 5 अधीक्षक ग्रेड-2 का 1
- असिस्टेंट कंट्रोलर फाइनेंस1
- जूनियर स्टेनोग्राफर1
- सीनियर असिस्टेंट 1
- फार्मासिस्ट के 4
- फैकल्टी-रेजिडेंट-एमओ
- प्रोफेसर के 3
- एसोसिएट प्रोफेसर 6
- असिस्टेंट प्रोफेसर 20
- सीनियर रेजिडेंट 40
- मेडिकल अफसर के दो
नर्सिंग स्टाफ
- नर्सिंग अधीक्षक का 1
- स्टाफ नर्स 125
- पैरा मेडिकल स्टॉफ में सीनियर रेडियोग्राफर 3
- रेडियोग्राफर 9
- मेडिकल लैब टेक्नीशियन ग्रेड-1 के 2
- ग्रेड-2 के 20
- लैब असिस्टेंट 12
- ओटीए 20
- जेओए के 10
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks